10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सहरसा में बेखौफ अपराधियों ने पूर्व प्रमुख व जदयू नेता को गोलियों से भूना, मौत

सहरसा : बिहार के सहरसा में बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी बाजार नवहट्टा मोड़ पर मंगलवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर पूर्व प्रमुख विनोद कुमार चौरसिया की हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व प्रमुख सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार चौरसिया अपनी कार से घर से पटोरी बाजार होते नवहट्टा […]

सहरसा : बिहार के सहरसा में बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी बाजार नवहट्टा मोड़ पर मंगलवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर पूर्व प्रमुख विनोद कुमार चौरसिया की हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व प्रमुख सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार चौरसिया अपनी कार से घर से पटोरी बाजार होते नवहट्टा मोड़ होकर पटोरी-नवहट्टा रोड में जा रहे थे. शाम करीब पौने चार बजे दो बाइक पर सवार चार से अधिक अपराधियों ने पूर्व प्रमुख पर गोलियों की बौछार कर दी.

सूत्रों के अनुसार छाती, माथा तथा कनपट्टी में पांच-छह गोली मारी. जिससे पूर्व प्रमुख की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. लेकिन, स्थानीय लोग उसे सहरसा की ओर लेकर भागे. पूर्व प्रमुख के साथ बगल वाली सीट पर उनके साले डॉ निलेश कुमार भी बैठे थे. अपराधियों द्वारा चलायी गयी ताबड़तोड़ गोलियों से बचने के क्रम में एक गोली उनके हाथ में भी लगी. जिससे वे जख्मी है. इस घटना से बिहरा पटोरी बाजार दहल गया है. बिहरा पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने का प्रयास में जुटी हुई है. अपराधियों का अभी तक पता नहीं चला है. एसपी, एसडीपीओ सहित कई थाने की पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है.

पुलिस छावनी में बदला बिहरा बाजार
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में दहशत व मातम छा गया है. डर के मारे बिहरा-पटोरी बाजार शमसान में तब्दील हो गया है. सभी व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी है. अपराधियों के खौफ से बाजार सुनसान हो गया है. इधर गोली से जख्मी पूर्व प्रमुख के साले डॉ निलेश कुमार ने बताया कि वे अपने बहनोई के साथ बाजार निकले थे. थोड़ी देर बाद ही पूर्व प्रमुख ने उनसे ड्राइविंग ले ली. जैसे ही मोड़ पर गये. सामने से और ड्राइविंग सीट की ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. वे किसी को पहचान नहीं सके. गोलियों से बचने के लिए उन्होंने जैसे ही अपना हाथ उठाया, एक गोली उनके बाये हाथ में लगी. लोगों ने उन दोनों को निजी अस्पताल लाया. जहां डॉक्टर ने विनोद को मृत घोषित कर दिया.

परिजन सहित ग्रामीण शव को लेकर गांव चले गये. जबकि डॉ निलेश सदर अस्पताल के बाद अभी निजी अस्पताल में भर्ती हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. जहां कोई नहीं मिला. फिर एसडीपीओ निजी अस्पताल जा डॉ निलेश के परिजन से घटना की जानकारी ली. एसडीपीओ घटना स्थल पहुंच मृतक के परिजनों से जानकारी ली व अपराधियों की शिनाख्त व धर-पकड़ में जुट गये. एहतियातन बिहरा बाजार में पर्याप्त पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात कर दिया गया है.

शव को ले ग्रामीणों ने किया रोड जाम
बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी नवहट्टा मोड़ पर पूर्व प्रमुख विनोद चौरसिया की हत्या के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है. ग्रामीणों ने मृतक के शव को पटोरी बाजार स्थित मुख्यमार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी, बिहरा थानाध्यक्ष को निलंबित करने व मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. स्थिति इतनी तनावपूर्ण है कि कभी भी कोई अगली अप्रिय घटना हो सकती है. प्रदर्शनकारियों के डर से कोई भी पुलिस नहीं पहुंच रही है. परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम के ही सहरसा से वापस ले आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें