सिमरी : जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के पूर्व प्रमुख व निवर्तमान जदयू प्रखंड अध्यक्ष बिनोद चौरसिया की दिनदहाड़े हत्या की घटना पर अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडल अध्यक्ष सुमित गुप्ता ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वैश्य महासभा के अनुमंडल अध्यक्ष ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
पूर्व प्रमुख की हत्या का पर्यवेक्षण एसपी स्वयं करें
सिमरी : जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के पूर्व प्रमुख व निवर्तमान जदयू प्रखंड अध्यक्ष बिनोद चौरसिया की दिनदहाड़े हत्या की घटना पर अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडल अध्यक्ष सुमित गुप्ता ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वैश्य महासभा के अनुमंडल अध्यक्ष ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने […]
सुमित गुप्ता ने कहा कि सशस्त्र अपराधियों द्वारा की गयी हत्या के बाद यह साबित हो गया है कि सुशासन की सरकार में आम लोग सुरक्षित नहीं हैं. कब किसकी हत्या हो जाए, यह कहना मुश्किल है. उन्होंने रोषपूर्ण स्वर में कहा कि इस हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक खुद इसकी पर्यवेक्षण कर हत्यारों को बेनकाब कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें अन्यथा समाज को सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
सुमित गुप्ता ने उनकी निर्मम हत्या पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस सरकार में जब तक अपराध कम नही होगा. तब तक बिहार का विकास के रास्ते पर फर्राटा नही भर सकता. उन्होंने हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी एवं आश्रित के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा दिए जाने की मांग सरकार से की है. शोक व्यक्त करने वालों में आशुतोष गुप्ता, बबलू गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, विकास गुप्ता, आनंद गुप्ता, आदर्श गुप्ता, श्रीराम सहित अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है