सहरसा : जिला मुख्यालय के भारतीय नगर स्थित रेड लाइट एरिया में सोमवार को की गयी छापेमारी में पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. संदेह के आधार पर जिन चार पुरुष एवं तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया था.
Advertisement
रेड लाइट एरिया : छापेमारी तक सीमित है पुलिस का काम
सहरसा : जिला मुख्यालय के भारतीय नगर स्थित रेड लाइट एरिया में सोमवार को की गयी छापेमारी में पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. संदेह के आधार पर जिन चार पुरुष एवं तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के बाद उन सबों को छोड़ दिया गया. विभाग के वरीय अधिकारियों के द्वारा […]
पूछताछ के बाद उन सबों को छोड़ दिया गया. विभाग के वरीय अधिकारियों के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने गहन छापेमारी अभियान चलाया. अभियान के दौरान चार पुरुष एवं तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया था. जबकि एक नाबालिग लड़की को भी पूछताछ के लिए लाया गया था.
पूछताछ के बाद सबों को छोड़ दिया गया. रेड लाइट एरिया में प्रतिवर्ष पुलिस की छापेमारी की जाती है. लेकिन यह सिर्फ खानापूर्ति ही हो कर रह जाती है. हिरासत में लाये गये पुरुष एवं महिला को पूछताछ के बाद छोड़ दिया जाता है. जिससे रेड लाइट एरिया में पुलिसिया भय नहीं दिखता है.
पूर्व में भी हुई है छापेमारी
इस रेड लाइट एरिया में पुलिसिया छापेमारी प्रति वर्ष होती रही है. इस छापेमारी में पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगता है. सोमवार की छापेमारी से पूर्व जुलाई 2018 में एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर छापेमारी की गयी थी. इस दौरान भी छह लोगों को हिरासत में लिया गया था.
जिनमें तीन महिला एवं तीन पुरुष थे. इन सबों से पूछताछ की खानापूर्ति के बाद छोड़ दिया गया था. जबकि 2017 में दो बार छापेमारी की गयी थी. मई माह में हुई छापेमारी रेड लाइट एरिया से भागी एक लड़की द्वारा सदर थाने को दी गयी जानकारी पर की गयी थी. इस दौरान भी पुलिस को खाली हाथ ही संतोष करना पड़ा.
तीन लड़कियों को कराया गया मुक्त : रेड लाइट एरिया से वर्ष 2017 में पटना के एनजीओ की सूचना पर की गयी छापेमारी में दो लड़कियों को पुलिस मुक्त कराने में सफल रही. एनजीओ की सूचना पर की गयी छापेमारी में जहां तीन लड़कियों को मुक्त कराया गया.
वहीं एक दलाल व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया एवं जेल भेजा गया. इसके बावजूद यहां की गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ा व यह रेड लाइट एरिया गुलजार ही रहा. वर्ष 2016 में भी रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गयी थी. इस छापेमारी में पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement