28 से 30 नवंबर नामांकन 11 दिसंबर को पैक्स चुनाव
सोनवर्षाराज : अंचल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में द्वितीय चरण में 11 दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव के मतदान के लिए विभागीय तैयारी शुरू कर दी गई है. हालांकि क्षेत्र के कुल 21 पंचायतों में दो पंचायत बरैठ और खजुराहा में पैक्स की कार्य अवधि पूरा नहीं होने से वहां अगले वर्ष चुनाव होना […]
सोनवर्षाराज : अंचल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में द्वितीय चरण में 11 दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव के मतदान के लिए विभागीय तैयारी शुरू कर दी गई है. हालांकि क्षेत्र के कुल 21 पंचायतों में दो पंचायत बरैठ और खजुराहा में पैक्स की कार्य अवधि पूरा नहीं होने से वहां अगले वर्ष चुनाव होना है.
इस बाबत सोनवर्षा सहकारिता प्रसार पदाधिकारी कपिल देव राम ने जानकारी देते बताया कि कुल 19 पैक्स अध्यक्ष तथा 209 सदस्यों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आगामी 28 से 30 नवंबर तक होगी. मतदान के लिए शेष 19 पंचायतों में कुल 21 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
देहद और अतलखा पंचायत में दो मतदान केंद्र के अतिरिक्त बाकी बचे 17 पंचायतों में एक-एक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 11 दिसंबर के मतदान में संबंधित पंचायतों के कुल 30 हजार 182 मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे. मतगणना 12 दिसंबर को स्थानीय सर हरिवल्लभ उच्च विद्यालय में होगा.