डिस्प्ले बोर्ड लगाएं, जारी करें कांटेक्ट नंबर

निरीक्षण. यात्री समस्याओं को एडीआरएम ने डायरी व मोबाइल में किया कैद, कहा सहरसा जंक्शन पर संबंधित रेल विभागों से पूछा, अब तक क्या है यहां 90 मिनट तक एडीआरएम ने रेलवे परिक्षेत्र के चप्पे-चप्पे का किया निरीक्षण आगामी 15 दिसंबर को सहरसा जंक्शन पहुंचेंगे जीएम, एडीआरएम बोले इससे पूर्व सारे वर्क होंगे कंप्लीट सहरसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2019 6:24 AM
  • निरीक्षण. यात्री समस्याओं को एडीआरएम ने डायरी व मोबाइल में किया कैद, कहा
  • सहरसा जंक्शन पर संबंधित रेल विभागों से पूछा, अब तक क्या है यहां
  • 90 मिनट तक एडीआरएम ने रेलवे परिक्षेत्र के चप्पे-चप्पे का किया निरीक्षण
  • आगामी 15 दिसंबर को सहरसा जंक्शन पहुंचेंगे जीएम, एडीआरएम बोले इससे पूर्व सारे वर्क होंगे कंप्लीट
सहरसा : यात्री सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे समस्तीपुर के एडीआरएम एसआर मीणा ने करीब 90 मिनट तक सहरसा जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान प्लेटफॉर्म की दीवारों पर पान की पिक, इधर-उधर फेंकी गयी बेकार चीजें व सर्कुलेटिंग एरिया के पास बदबू से एडीआरएम भड़क उठे.
संबंधित विभागों से पूछा कि अब तक क्या हैं यहां. इसके बाद एडीआरएम ने संबंधित विभागों को अविलंब साफ-सफाई बेहतर करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद एडीआरएम ने कहा कि यात्री सुविधाओं में कमी पायी गयी है. साथ ही सफाई व्यवस्था बस संतोषजनक है.
पैंजेसर व रेल कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति इच्छाशक्ति होनी चाहिए. अगर मेंटलिटी बदलेगी तभी व्यवस्था में बदलाव होगा. प्रधानमंत्री का नारा स्वच्छ भारत को साकार हर हाल में करना है. मंगलवार को जानकी एक्सप्रेस से सहरसा जंक्शन पहुंचे एडीआरएम ने करीब 90 मिनट तक रेलवे परिक्षेत्र के चप्पे-चप्पे का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का फीड बैक लिया.
इस दौरान यात्री समस्याओं को डायरी व मोबाइल में कैद करते गये. साथ ही मोबाइल पर डिवीजन के संबंधित अधिकारियों को अवगत कराते रहे. यात्री सुविधाओं के मद्देनजर हर संबंधित विभागों को प्लेटफॉर्म व मुसफिरखाना सहित अन्य परिक्षेत्र में डिस्पले बोर्ड लगाने का निर्देश जारी किया गया.
इसके अलावा डिस्पले बोर्ड में विभागों के कांटेक्ट नंबर भी जारी करने को कहा. एडीआरएम ने कहा कि अगर यात्री जारी कांटेक्ट नंबर से फीड बैक देते रहे तो तभी एक्शन लेंगे और व्यवस्था सुधरेगी. इसके अलावा सहरसा जंक्शन रेलवे का 139 हेल्प लाइन नंबर का डिस्पले बोर्ड अविलंब लगाने का निर्देश जारी किया गया.
निरीक्षण में स्टेशन अधीक्षक नीरज चंद्रा, डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव, एडीईएन मनोज कुमार, डीएमओ डॉ अनिल कुमार, डिप्टी एसएस अरूण कुमार, सीएचआई पुष्पक कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर सारनाथ, कांस्टेबल रमेश कुमार सिंह, राजीव कुमार यादव, एईएन समस्तीपुर दुर्गा प्रसाद सिंह, दुर्गेश प्रसाद, सीटीटीआई बीएन मंडल, सीआई कृष्णाधर, एसएसई प्रभात कुमार, प्रकाश चंद्र, स्नेह रंजन सहित कई रेल अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे.
मेकेनाइज्ड क्लिनिंग की होगी व्यवस्था: सहरसा जंक्शन पर इसी माह से मेकेनाइज्ड क्लिनिंग सुविधा की शुरुआत होगी. इस व्यवस्था से आधुनिक तरीके की मशीनों से जंक्शन की साफ-सफाई की व्यवस्था होगी.
एडीआरएम ने कहा कि आउटसोर्सिँग से सफाई व्यवस्था के लिए यह जिम्मेवारी बेगूसराय के एक कंपनी जीवन ज्योति को दी गयी है. उम्मीद है कि 16 नवंबर से इस तरह की व्यवस्था शुरू होगी. यह सुविधा शुरू होने के बाद कंपनी का कांटेक्ट नंबर डिस्पले करने का निर्देश जारी किया गया.
एडीआरएम ने कहा कि सिस्टम में काम करने के लिए सहरसा जंक्शन पर प्रत्येक विभागों के अधिकारियों की ग्रुप बनें. हर माह बैठक में व्यवस्था का निरीक्षण कर कार्य का मूल्यांकन करें और पूरी रिपोर्ट डिवीजन के अधिकारियों को भेजे. फीड बैक मिलने पर ही काम करूंगा.
13 दिसंबर से पहले सहरसा जंक्शन पर सभी वर्क होंगे पूरे: आगामी 13 दिसंबर को रेलवे के जीएम सहरसा जंक्शन पहुंचेंगे. इसे लेकर सहरसा जंक्शन पर लगातार अधिकारियों का दौरा अभी जारी रहेगा. इसी क्रम में मंगलवार को एडीआरएम सहरसा जंक्शन पहुंचे थे. एडीआरएम ने सहरसा जंक्शन पहुंचकर बारी-बारी से सभी वर्क निर्माण कार्य का जायजा लिया. साथ ही विभागों को जल्द काम पूरे करने का निर्देश जारी किया.
एडीआरएम ने कहा कि आगामी 13 दिसंबर से पहले तक जो भी यात्री सुविधा संबंधित कार्य है, वह पूरा जायेगा. अभी लगातार इसका निरीक्षण होगा. वहीं सहरसा जंक्शन पर 15 दिनों तक लिफ्ट चालू करने का निर्देश जारी किया गया है. एडीआरएम ने लिफ्ट कार्य में देरी के चलते सभी संबंधित विभागों की जमकर क्लास लगायी.
आगामी 19 या 20 नवंबर को होगा सीआरएस, बढ़ेगी ट्रेन: एडीआरएम ने कहा कि आगामी 19 या 20 नवंबर को गढ़बरूआरी से सुपौल के बीच सीआरएस निरीक्षण होगा. फिलहाल 19 या 20 नवंबर एक या दो दिन में फाइनल होगा.
सीआरएस के बाद सहरसा से सुपौल के लिए ट्रेन सेवा शुरू होगी. एडीआरएम ने कहा कि वर्तमान में गढ़बरूआरी तक अब इलेक्ट्रिक सिगनल पर ट्रेन दौड़ रही है. एडीआरएम ने कहा कि सहरसा से सुपौल के बीच परिचालन के बाद अगर यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी तो कई ट्रेनें चलेंगी.
15 नवंबर से सहरसा-मानसी रेलखंड पर 100 की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन: सहरसा से मानसी तक करीब 43 किलोमीटर रेलखंड पर नये सिरे से से ट्रैक मजबूती के लिए ब्लास्ट गिराने के साथ पैकिंग कार्य चल रहा है. जो लगभग पूरा हो चुका है.
एडीआरएम ने कहा कि सहरसा से मानसी तक रेलखंड के बीच अब ट्रेनें अधिकतम 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ेगी. वर्तमान में सहरसा से पूर्णिया रेलखंड के बीच अधिकतम 80 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रेन दौड़ रही है.
बापूधाम मोतिहारी की तरह दिखेगा सहरसा जंक्शन: बापूधाम मोतिहारी स्टेशन की तरह अब सहरसा जंक्शन भी लाइटिंग व महापुरूषों की तस्वीरों से यात्रियों को आकर्षित करेगा. इसके लिए स्टेशन की दीवारों व गेटों पर गांधीजी की तस्वीरों के साथ एरिया के महापुरूषों की तस्वीरें डिवीजन को उपलब्ध कराने को कहा गया है.
एडीआरएम ने इसके लिए विभागीय अधिकारियों को एरिया के महापुरूषों की तस्वीर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसके अलावा रेलवे परिक्षेत्र के अंदर जो एफसीआई गोदाम है. आसापास का एरिया जो जंगल में तब्दील है, अधिकारियों ने कहा कि सभी साफ होंगे.
प्लेटफॉर्म पर रेलकर्मी ने भी स्कूटर पार्क किया, तो लगेगा जुर्माना: प्लेटफॉर्म नंबर दो पर कई रेल कर्मीचारी की दोपहिया वाहन पार्किंग की गयी थी. एडीआरएम ने निरीक्षण के दौरान देखा तो भड़क उठे. तत्काल हटाने का निर्देश जारी किया. वहीं कहा कि अगर प्लेटफॉर्म परिसर में रेलकर्मी भी वाहन पार्किंग करेंगे तो बख्शे नहीं जायेंगे. रेल कर्मचारियों को भी जुर्माना लगेगा.

Next Article

Exit mobile version