आधार कार्ड से राशन कार्ड को कराएं लिंक वर्ना जनवरी से नहीं मिलेगा अनाज : एसडीओ

सहरसा : सदर अनुमंडल अधिकारी शंभूनाथ झा की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन कक्ष में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में सभी डीलरों द्वारा एक दिसंबर से पॉश मशीन से राशन वितरण पर चर्चा किया. सदर एसडीओ ने कहा कि पिछली बैठक की कार्यवाही का अनुपालन प्रतिवेदन किया जा रहा है. पाॅश मशीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 7:12 AM
सहरसा : सदर अनुमंडल अधिकारी शंभूनाथ झा की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन कक्ष में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में सभी डीलरों द्वारा एक दिसंबर से पॉश मशीन से राशन वितरण पर चर्चा किया. सदर एसडीओ ने कहा कि पिछली बैठक की कार्यवाही का अनुपालन प्रतिवेदन किया जा रहा है. पाॅश मशीन के द्वारा बीपीएल, लाल कार्ड, अंतोदय के माध्यम से गरीबों को अनाज दिया जाता है. दिसंबर से सभी कार्ड धारकों को ई पाॅश मशीन के द्वारा अनाज का वितरण किया जाएगा.
इसके लिए सभी उपभोक्ताओं के आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक आरसी वन में 87 प्रतिशत जबकि आरसी टू में 70 प्रतिशत राशन कार्ड को आधार से लिंक किया गया है. जबकि अभी भी आरसी वन में 13 प्रतिशत तथा आरसी टू में 23 प्रतिशत लोगों का आधार से राशन कार्ड का लिंक अप नहीं हुआ है.
इस कारण उन्हें जनवरी माह से अनाज मिलना बंद हो जायेगा. सभी उपभोक्ता आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक करवा लें. उन्होंने कहा आधार कार्ड नहीं रहने पर राशन कार्ड धारी को फर्जी घोषित कर आनाज से वंचित किया जाएगा. कोई भी लाभुक वंचित नहीं रहे, सभी गरीब को अनाज मिले इसके लिए सबों को आधार से जोड़ा जा रहा है.
पाॅश मशीन के आ जाने से उपभोक्ताओं को सही कीमत और मात्रा में अनाज मिलेगा. पाॅश मशीन के आ जाने से वितरण में सहूलियत होगी वहीं पंजी का संधारण भी ठीक ढंग से होगा. बैठक में नप अध्यक्ष रेणु सिन्हा, शिव भूषण सिंह, ओम प्रकाश नारायण, अंजुम हुसैन, रामसुंदर साहा, धीरेंद्र यादव, अमर यादव, आशुतोष झा, चंद्रदेव मुखिया सहित बड़ी संख्या में जिप सदस्य एवं सरकारी कर्मचारी मौजूद थे.
ओमप्रकाश नारायण ने प्रशासन की तरफ से ठोस कार्रवाई की मांग की, जिससे सभी पंचायत में सबों को आधार बनाकर राशन कार्ड से जोड़ा जा सके. वहीं रामसुंदर साहा ने कहा कि इस बार पंचायत या गांव में जिसका आधार नहीं बना है, वे अविलंब बनाने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों का अभी भी राशन कार्ड नहीं बना है.

Next Article

Exit mobile version