रैंचो ने ढूंढ़ निकाला हत्या में उपयोग किया दबिया
कहरा : मंगलवार को डीएसपी प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय से खोजी कुत्ता रैंचो को घटनास्थल पर ले जाकर घटना से जुड़े तारों की खोज करायी गयी. जिसमें खोजी कुत्ता रैंचो द्वारा हत्या की जगह से कुछ ही दूरी पर मिट्टी में दबा हत्या में प्रयुक्त किया गया धारदार हथियार के रूप में […]
कहरा : मंगलवार को डीएसपी प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय से खोजी कुत्ता रैंचो को घटनास्थल पर ले जाकर घटना से जुड़े तारों की खोज करायी गयी. जिसमें खोजी कुत्ता रैंचो द्वारा हत्या की जगह से कुछ ही दूरी पर मिट्टी में दबा हत्या में प्रयुक्त किया गया धारदार हथियार के रूप में दबिया को बरामद कर लिया गया.
रैंचो द्वारा आसपास के इलाके में जाकर चक्कर लगाता रहा. फिर पास के एक छोटे पोखर तक पहुंचा. जहां उम्मीद जतायी गयी कि हत्या के बाद अभियुक्त यहां तक पहुंचे थे. शायद खून से सना हाथ इसी पोखर के पानी से धोया होगा.
एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी द्वारा कुछ लोगों को तालाब के अंदर भेजकर मुआयना करवाया. जिससे कुछ और जानकारी प्राप्त हो सके. लेकिन पोखर में और कुछ नहीं मिल सका. इधर खोजी कुत्ता द्वारा हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद किए जाने से हत्या के उद्भेदन मे एक बहुत बड़ा खुलासा होने की बात बतायी गयी. इस संबंध में एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि हत्या से संबंधित सभी जानकारी वरीय अधिकारियों द्वारा जिला मुख्यालय में दी जानी है.