सीबीआइ की टीम पहुंची डाकघर, कैश की हुई जांच

सहरसा : तीन सदस्यीय सीबीआई की टीम व डाकघर विजिलेंस के एक अधिकारी ने बुधवार को थाना चौक स्थित प्रधान डाकघर के ट्रेजरी कार्यालय की जांच की. डाकघर में अचानक सीबीआई के पहुंचने की सूचना पर खलबली मच गयी. सीबीआई के उप पुलिस अधीक्षक एके उपाध्याय, एसआई एस मित्रा, पीसी ओंकार नाथ सिंह के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2019 8:34 AM

सहरसा : तीन सदस्यीय सीबीआई की टीम व डाकघर विजिलेंस के एक अधिकारी ने बुधवार को थाना चौक स्थित प्रधान डाकघर के ट्रेजरी कार्यालय की जांच की. डाकघर में अचानक सीबीआई के पहुंचने की सूचना पर खलबली मच गयी. सीबीआई के उप पुलिस अधीक्षक एके उपाध्याय, एसआई एस मित्रा, पीसी ओंकार नाथ सिंह के साथ पोस्टल विजिलेंस के मानव कुमार बुधवार को लगभग साढ़े नौ बजे डाकघर में प्रवेश किया.

जिसके बाद सीधे ऑफिस ऑफ ट्रेजरर पहुंचे. जहां मौजूद राशि, रजिस्टर व कंप्यूटर की जांच की. प्रभारी डाकपाल प्रमोद कुमार झा व ट्रेजरर अरविंद सिंह की मौजूदगी में सभी जांच प्रक्रिया पूरी की गयी. प्रभारी डाकपाल श्री झा ने बताया कि जांच अधिकारी सभी व्यवस्था से संतुष्ट होकर गये हैं. उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली.
रजिस्टर, कंप्यूटर थे अपटूडेट: प्रभारी डाकपाल श्री झा ने बताया कि टीम ने बीते 29 नवंबर से कैश व रजिस्टर की जांच की. जांच में कैश, रजिस्टर व कंप्यूटर में उपलब्ध डाटा समान पाया गया. उन्होंने बताया कि 29 नवंबर को दो करोड़ 13 लाख 45 हजार 214 रुपये 87 पैसे थे. जिसमें कुछ राशि सॉफ्टवेयर की परेशानी के कारण अपलोड नहीं थी. लेकिन उसका जिक्र कैश रजिस्टर में किया गया था.
वहीं 30 नवंबर को दो करोड़ 57 लाख 74 हजार 922 रुपये 47 पैसा पर कैश को बंद किया गया. तीन दिसंबर को दो करोड़ 47 लाख आठ हजार 335 रुपये 47 पैसा से खोला गया. प्रभारी डाकपाल श्री झा ने बताया कि टीम ने बुधवार के दिन के भी कैश की ऑन स्पॉट जांच की. जो भी सही पाया गया.

Next Article

Exit mobile version