स्क्रैप से तैयार सोल्जर सहरसा जंक्शन की बढ़ायेंगे शोभा
बेकार पड़े सामान से बनायी जा रही आर्मी जवान की खूबसूरत कलाकृति, लगेंगे सर्कुलेटिंग एरिया में 15 दिनों में समस्तीपुर रेल मंडल से भेजा जायेगा सहरसा जंक्शन समस्तीपुर डिवीजन के साथ ही पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय को भी भेजी जायेगी कलाकृति समस्तीपुर डिवीजन में शेर व तोप स्क्रैप से बनकर तैयार, सर्कुलेटिंग एरिया में […]
- बेकार पड़े सामान से बनायी जा रही आर्मी जवान की खूबसूरत कलाकृति, लगेंगे सर्कुलेटिंग एरिया में
- 15 दिनों में समस्तीपुर रेल मंडल से भेजा जायेगा सहरसा जंक्शन
- समस्तीपुर डिवीजन के साथ ही पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय को भी भेजी जायेगी कलाकृति
- समस्तीपुर डिवीजन में शेर व तोप स्क्रैप से बनकर तैयार, सर्कुलेटिंग एरिया में डीआरएम करेंगे उद्घाटन, सहरसा को मिली हरी झंडी
- 17 जनवरी को जीएम आने से पहले सर्कुलेटिंग एरिया में लगाया जायेगा स्क्रैप से तैयार सोल्जर
नीरज कुमार वर्मा, सहरसा : सर पर टोप, एक हाथ में गन व दूसरे हाथ में तिरंगा लिए सोल्जर सहरसा जंक्शन पर जल्द ही दिखेंगे. समस्तीपुर रेल मंडल के अनोखे प्रयोग से स्क्रैप से तैयार किया जा रहा सोल्जर सहरसा जंक्शन की अब शोभा बढायेंगे.
50 प्रतिशत से अधिक कलाकृति को तैयार कर लिया गया है. अब फिनिशिंग का काम पूरा होते ही यह पूरी तरह से तैयार होगा. बड़ी आकृति में तैयार यह सोल्जर सर्कुलेटिंग एरिया के बीचोंबीच तैनात किया जायेगा. जो कि हर यात्रियों के आकर्षण का केंद्र होगा. फिलहाल स्क्रैप से तैयार सोल्जर की कलाकृति समस्तीपुर डिवीजन में तैयार की जा रही है.
फिनिशिंग का काम पूरा होते ही इसे 15 दिनों के अंदर सहरसा जंक्शन भेजा जायेगा. जिसके बाद इसे सर्कुलेटिंग एरिया में लगाया जायेगा. रेल अधिकारियों ने बताया कि 17 जनवरी को रेलवे के जीएम सहरसा जंक्शन पहुंचेंगे. ऐसे में सहरसा जंक्शन को काफी खूबसूरत बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में स्क्रैप से तैयार सोल्जर लगाया जायेगा. समस्तीपुर स्टेशन के साथ ही पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय भी ऐसी कलाकृति भेजी जायेगी.
फिलहाल समस्तीपुर मंडल में बेकार चीजों यानि स्क्रैप से शेर व मानव शरीर व तोप तैयार किए गये हैं. जो कि समस्तीपुर डिवीजन के सर्कुलेटिंग एरिया में शोभा बढायेंगे. बताया जा रहा है इसका विधिवत उद्घाटन समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम करेंगे. इसके बाद स्क्रैप से तैयार सोल्जर सहरसा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में लगाया जायेगा. अधिकारिक सूत्रों की मानें तो डीआरएम ने सहरसा जंक्शन में सोल्जर को लगाने की अनुमति दे दी है. फिलहाल समस्तीपुर व सहरसा जंक्शन का ही इसके लिए चयन किया गया है.
बेकार चीजों से तैयार की जा रही कलाकृति: रेलवे के स्क्रैप का निबटारा सरदर्द साबित होता है. इंजन के फेंके गये खराब कल-पुर्जे जगह-जगह बिखरे रहते हैं. वहीं इन चीजों से तैयार कलाकृति अब रेलवे स्टेशनों की शोभा बढायेगी. समस्तीपुर रेल मंडल के डीजल शेड ने अनोखी पहल करते हुए इंजन के खराब कल पूर्जे के सहारे बेहतरीन व खूबसूरत आकृतियों की डिजाईन तैयार की है.
स्क्रैप मेटेरियलों की मदद से शेर, सोल्जर, तोप व पहिये आदि तैयार किए गये हैं और तैयार किए जा रहे हैं. जिनकी खूबसूरती अब स्टेशनों पर बिखरेगी. समस्तीपुर सर्कुलेटिंग एरिया में लगाने के बाद सहरसा जंक्शन को तैयार सोल्जर भेजा जायेगा. जिससे यात्रियों को अभियंताओं की इस अनूठी पहल से अवगत कराया जा सके.
बिना खर्च ही तैयार की जा रही कलाकृति : खराब बॉल वायरिंग, टूटे कल पुर्जे के सहारे समस्तीपुर डिवीजन के रेल अभियंता शेर, तोप, सेना के जवान व पहिये सहित अन्य कलाकृतियों को तैयार करने में जुटे हैं. इस नयी सोच के साथ डीजल शेड के अलावा अन्य कर्मचारी भी काफी उत्साहित हैं.
समस्तीपुर रेल मंडल द्वारा यह अनोखा प्रयोग माना जा रहा है. जो कम से कम खर्च व बिना खर्च ही ऐसी कलाकृति तैयार की जा रही है. डीजल शेड की ओर से इन कलाकृतियों को आम लोगों को देखने के लिए भी उपलब्ध कराया जायेगा. ताकि रेल अभियंताओं की इस रचनात्मक कार्य शैली से आम लोग भी अवगत हो सके. रेलवे की इस पहल से कई समस्याओं का समाधान होगा.
कुहासे की वजह से दो फरवरी तक बंद रहेगी बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस
सहरसा. ठंड के मौसम में बढ़ते कुहासा की वजह से समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को करीब 2 माह के लिए रद्द किया गया है. समस्तीपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम विजेंद्र कुमार ने इस संदर्भ में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.
इसके तहत प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा. बनमनखी से सहरसा होकर अमृतसर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन 18 दिसंबर से 2 फरवरी तक रद्द रहेगा. आगामी 3 फरवरी से इसका परिचालन शुरू हो सकेगा. वहीं अमृतसर से सहरसा होकर बनमनखी जाने वाली डाउन में जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन 16 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी तक के बीच रद्द रहेगा.
बता दें कि बनमनखी से सहरसा होकर अमृतसर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस के परिचालन से सबसे अधिक रेल राजस्व का लाभ मिलता है. इस ट्रेन को होने से यात्रियों को दिल्ली पंजाब की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाई होगी. वहीं रेल राजस्व को भी काफी क्षति होगी.
सहरसा जंक्शन पर चलेगा सेफ्टी ड्राइव
सहरसा. समस्तीपुर डिवीजन के निर्देश पर सहरसा जंक्शन सहित 15 स्टेशनों पर सेफ्टी ड्राइव अभियान चलेगा. इस संदर्भ में 15 स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षक व स्टेशन मास्टर को सूचना भेज दी गयी है. इसके तहत ट्रेनों के निर्धारित समय पर परिचालन से लेकर यात्री सुरक्षा पर जागरूकता अभियान चलाने का तत्काल प्रभाव से निर्देश जारी किया गया है.
जारी निर्देश में बताया गया है कि अगर यात्री सुरक्षा व रेल संपत्ति की सुरक्षा में तनिक भी त्रुटि हो तो अविलंब दूर किया जाये. समय-समय पर यात्री जागरूकता अभियान स्टेशन व ट्रेनों में चलाया जाये. सेफ्टी ड्राइव में सहरसा जंक्शन के अलावा मधेपुरा, बनमनखी, पूर्णिया, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, नरकटियागंज, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशन शामिल है. हर दिन की रिपोर्ट डिवीजन के अधिकारियों को उपलब्ध कराना होगा.