मतदान प्रतिशत बदलने के साथ ही बदलते रहे प्रत्याशियों व समर्थकों के चेहरे के भाव

सहरसा : जिले के तीन प्रखंड कहरा, पतरघट व सत्तरकटैया में सोमवार को हुए पैक्स चुनाव में लोगों के बीच गजब का उत्साह देखा गया. सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ बूथों पर जुटने लगी. बूथ की सुरक्षा में लगाये गये पुलिस अधिकारी व जवान मतदाताओं को कतारबद्ध करते रहे. खासकर महिला मतदाताओं के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2019 8:36 AM

सहरसा : जिले के तीन प्रखंड कहरा, पतरघट व सत्तरकटैया में सोमवार को हुए पैक्स चुनाव में लोगों के बीच गजब का उत्साह देखा गया. सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ बूथों पर जुटने लगी. बूथ की सुरक्षा में लगाये गये पुलिस अधिकारी व जवान मतदाताओं को कतारबद्ध करते रहे. खासकर महिला मतदाताओं के बीच गजब का उत्साह देखा गया. पिछली बार की अपेक्षा ठंड के कारण किसी-किसी बूथ पर शुरूआत में मतदाताओं के आने का सिलसिला भले ही कम था, लेकिन जैसे-जैसे धूप की तेज बढ़ती गयी. मतदाताओं का भी बूथों पर आने का प्रतिशत बढ़ता गया.

हालांकि बूथों पर मतदान शुरू होने से पहले से ही प्रत्याशी व उसके समर्थक मौजूद थे, जो मतदान करने आने वाले मतदाताओं का सत्कार करने के साथ आर्शीवाद देने के लिए उनसे विनती कर रहे थे. मतदान शुरू होने के कुछ घंटों तक तो सभी प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आने लगे, लेकिन जैसे-जैसे मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया, प्रत्याशियों के चेहरे का रंग बदलने लगा.
कई प्रत्याशियों ने कुछ देर बाद ही अपनी हार स्वीकार कर घर में आराम करने में ही अपनी भलाई समझी, तो कुछ हार का अंतर कम करने के लिए लगातार डटे रहे. कई पंचायतों की स्थिति पूर्ववत नजर आयी. हालांकि प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बेलेट बॉक्स में बंद होने के कारण कुछ कहना सही नहीं होगा. मंगलवार को मतगणना के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
कुछ जगहों पर हल्की बहसबाजी हुई तो सत्तरकटैया प्रखंड के मध्य विद्यालय खदियाही में मतदाता, प्रत्याशी व सुरक्षा कर्मियों के बीच हुई झड़प ने प्रशासनिक व्यवस्था को अलर्ट मोड पर ला दिया. जबकि पूर्व से ही सभी बूथों पर काफी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी थी. लगातार जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी बूथों का जायजा लेते रहे. जिले के सदर प्रखंड कहरा में सबसे ज्यादा 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो पतरघट में 50.25 प्रतिशत ही मतदाताओं ने मतदान किया.
वहीं सत्तरकटैया प्रखंड में देर शाम तक दो केंद्रों पर मतदान जारी रहने के कारण प्रतिशत का सही आंकड़ा स्पष्ट नहीं हो पाया था, जबकि दोनों केंद्रों पर पंक्तिबद्ध मतदाता जिन्हें प्रशासन द्वारा पर्ची उपलब्ध करा दिया गया, उनको लेकर लगभग 54 प्रतिशत मतदान होने की बात कही गयी है.
मतदान खत्म होने के बाद सभी प्रत्याशी कर रहे जीत का दावा: कहरा. प्रखंड क्षेत्र के 15 पंचायतों में से 11 पंचायतों में सोमवार को पैक्स चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान खत्म होते ही 11 पंचायतों में कुल 28 प्रत्याशियों का भाग मत बेटियों में बंद हो गया.
सोमवार सुबह से ही पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करते रहे. सोमवार सुबह से मतदान केंद्रों पर मतदाता पहुंचने लगे. बाद में धीरे-धीरे मतदाताओं का रूझान बढ़ने लगा. दोपहर बाद अधिकांश मतदान केद्र पुन: सुनसान नजर आने लगा. मतदान में महिलाएं मतदाताओं की भी अच्छी खासी प्रतिशत रही.
प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. इसकी मॉनीटरिंग जिला स्तर के अधिकारी करते नजर आये. मतदान खत्म होने के बाद सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत की दावा कर रहे थे. मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में होने वाले मतगणना के बाद जीत और हार का फैसला सामने आएगा.
बिजलपुर में 60 तो रकिया में 29 प्रतिशत हुआ मतदान: सत्तरकटैया. प्रखंड क्षेत्र में प्रथम चरण का मतदान सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया.
जिसमें 54 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कैलाशपति मिश्र ने बताया कि 12 पैक्सों के चुनाव में सबसे अधिक बिजलपुर पैक्स में 60 प्रतिशत एवं सबसे कम रकीया में 29 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि भेलवा में 1468 में 923, विशनपुर में 3141 में 1984, सत्तर में 3985 में 1958, पंचगछिया में 1652 में 846, पटोरी में 2002 में 917, पुरीख में 2221 में 1150, बरहसेर में 2099 में 1058, बारा में 1227 में 734, बिजलपुर में 2619 में 1828, रकीया में 2568 में 753, शाहपुर में 2765 में 1772, सिहौल में 3152 में 1685 मतदान हुआ है.
मवि खदियाही बूथ पर पुलिस, वोटर व प्रत्याशियों की बीच झड़प
सत्तरकटैया. प्रखंड क्षेत्र के 12 पैक्सों के प्रथम चरण का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करा लिया गया है. 12 पंचायत के 13 भवनों के 44 मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय के अनुसार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. लेकिन सत्तर पंचायत के मध्य विद्यालय खदियाही, बिजलपुर के पैक्स गोदाम पदमपुर, रकीया के एनपीएस विद्यालय मकुना तथा सिहौल के मध्य विद्यालय सिहौल में मतदान समाप्ति के निर्धारित समय तीन बजे के बाद तक मतदान चलता रहा.
तीन बजते ही लाइन में लगे सभी मतदाताओं को ऑब्जर्वर ने पर्ची दे दी और बांकी वोटरों के मतदान केंद्र में प्रवेश पर रोक लगा दी. मतदाताओं की पंक्ति को देख कर छह बजे शाम तक मतदान प्रक्रिया चलने की उम्मीद है. निर्धारित समय के दो घंटे बाद लगभग पांच बजे सिहौल में मतदान समाप्त हुआ. वहीं दो जगहों पर मतदान जारी था.
पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी दुरुस्त थी. किसी भी अफवाह की सूचना पर तुरंत पुलिस व पदाधिकारी पहुंचकर समस्या का निबटारा कर देते थे. सभी बूथों पर पदाधिकारी एवं पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई थी. पीठासीन एवं अन्य मतदान कर्मियों को स्वच्छ मतदान कराने का सख्त निर्देश दिया गया था. सत्तर पंचायत के मध्य विद्यालय खदियाही बूथ पर पुलिस, वोटर व प्रत्याशियों की बीच झड़प में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कैलाशपति मिश्र ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में पैक्स चुनाव संपन्न कराया गया है. तीन बजे तक 50 प्रतिशत मतदान हुआ है. वोटिंग अभी जारी है. उन्होंने बताया कि महंथ सरयुग दास उच्च विद्यालय मेनहा स्थित वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा के बीच बैलेट बॉक्स को जमा कराया गया है. मंगलवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू किया जाएगा. इसके लिए चार टेबल लगाया गया है.
नौ पैक्स के 40 अभ्यर्थी के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने बैलेट बॉक्स में किया बंद
पतरघट : प्रथम चरण के पैक्स चुनाव में कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को नौ पैक्स के 36 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान की रफ्तार ठंड की वजह से थोड़ी धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा वैसे-वैसे मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता गया.
सूर्य की तपिश जैसे-जैसे बढ़ती गयी, मतदाता कतारबद्ध होते गये. सुबह के नौ बजे तक 20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जबकि बारह बजे तक मतदान का प्रतिशत 28 प्रतिशत रहा. मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ता चला गया. सभी मतदान केंद्रों पर प्रशासनिक स्तर से व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को पहचान पत्र, आधार कार्ड देखने के बाद ही मतदाताओं को मतदान केंद्र के अंदर जाने दिया जा रहा था. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला.
मतदान केंद्रों का जायजा डीडीसी राजेश कुमार सिंह, एएसपी बलिराम चौधरी, एसडीओ शंभूनाथ झा, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, बीडीओ दीपक राम, पुलिस निरीक्षक आरके सिंह, ओपी प्रभारी अजीत कुमार, बैजनाथपुर शिविर प्रभारी संजीव कुमार, पस्तपार शिविर प्रभारी मनोज कुमार सिंह सहित एएसआइ उदय कुमार सिंह, ललन शर्मा सहित अन्य लगातार लेते रहे. नौ पंचायत के पैक्स चुनाव में इस बार 40 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में उतरे थे, जबकि सदस्य पद के लिए 34 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे. इस बार मतदान में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की काफी भीड़ देखी जा रही थी.
लोगों के उत्साह के कारण वोटिंग का प्रतिशत जैसे-जैसे बढ़ता गया वैसे-वैसे उम्मीदवारों व समर्थकों के चेहरे बदलते रहे. इस दौरान किसी भी मतदान केंद्र पर मारपीट की घटना घटित नहीं हुई और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी था. समाचार लिखे जाने तक 35 प्रतिशत मतदान हुआ था.
क्षेत्र के नौ पंचायतों में सोमवार को पैक्स चुनाव के शांतिपूर्ण माहौल में हुए मतदान के बाद सभी मतपेटी को मवि पतरघट स्थित वज्रगृह में रखने का काम शुरू कर दिया गया है. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी दीपक राम ने बताया की मध्य विद्यालय पतरघट में मतगणना मंगलवार की सुबह आठ बजे से शुरू होगी, जिसकी व्यापक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version