सदस्य विद्यालय के 1050 बच्चे हुए पुरस्कृत
सहरसा : पब्लिक स्कूल वेलफेयर सोसाइटी ने मंगलवार को कला भवन में प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन सोनवर्षा विधायक रत्नेश सादा, रमेश झा महिला महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ रेणु सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा मनोज कुमार, सीपीआई राज्य सचिव मंडल सदस्य सह जिला परिषद […]
सहरसा : पब्लिक स्कूल वेलफेयर सोसाइटी ने मंगलवार को कला भवन में प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन सोनवर्षा विधायक रत्नेश सादा, रमेश झा महिला महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ रेणु सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा मनोज कुमार, सीपीआई राज्य सचिव मंडल सदस्य सह जिला परिषद शिक्षा समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश नारायण, अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि निजी विद्यालयों द्वारा प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया जाना बच्चों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि समारोह पूर्वक बच्चों को पुरस्कृत करने से बच्चों का मनोबल ऊंचा होता है. मौके पर सोसायटी अध्यक्ष ने सोसाइटी के उद्देश्यों को रखते हुए आगत अतिथियों का स्वागत किया.
जबकि सचिव अरुण कुमार साह ने सोसाइटी का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं सोसाइटी के कार्यों की रूपरेखा की जानकारी दी. कार्यक्रम में मंच संचालन अवनीश कुमार वर्मा, अरुण कुमार साह, राजकिशोर वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को सोसायटी द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
समारोह के सफल संचालन में संयुक्त सचिव रमण कुमार वर्मा, अंकेक्षक चंद्रशेखर ठाकुर, प्रवक्ता गौतम राज, उमेश कुमार साह, बमबम चौपाल, अरविंद कुमार गुप्ता, सुभाष कुमार सुमन, राज किशोर वर्मा, संतोष कुमार, मुरारी कुमार गुप्ता, सुभाष कुमार सिंह, रोशन कुमार यादव, जीवन कुमार, धर्मनाथ झा, ललित कुमार,चंद्र किशोर कुमार, संजय कुमार ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, मो मिस्टर, प्रभात आनंद, अमित कुमार, संजय कुमार, बिट्टू कुमार, दिनेश कुमार, चंदन कुमार, प्रवीण कुमार, धर्मेंद्र कुमार ने सराहनीय योगदान दिया. पुरस्कार वितरण समारोह में सोसाइटी के 38 सदस्य विद्यालयों के सफल एक हजार 50 छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव रमण कुमार वर्मा ने दिया.