सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र संगठन का संवाद कार्यक्रम
सहरसा : सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज में टेक्निकल छात्र संगठन द्वारा बुधवार को संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष ईं सौरभ कुमार पटेल ने छात्र छात्राओं की समस्याओं को ले उनके विचार सुने व निदान के लिए महाविद्यालय प्राचार्य से वार्ता भी की. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज की व्यवस्था, […]
सहरसा : सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज में टेक्निकल छात्र संगठन द्वारा बुधवार को संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष ईं सौरभ कुमार पटेल ने छात्र छात्राओं की समस्याओं को ले उनके विचार सुने व निदान के लिए महाविद्यालय प्राचार्य से वार्ता भी की.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज की व्यवस्था, छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण मिलने वाली शिक्षा के संदर्भ में छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि संगठन राष्ट्रीय स्तर पर इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की समस्या को लेकर आवाज उठाने का काम कर रहा है.
उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं की बढ़ती बेरोजगारी को लेकर भी संगठन आरपार की लड़ाई लड़ेगी. इन दिनों तकनीकी महाविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का पूरी तरह अभाव है. इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर सभी तरह की कठिनाइयों का सामना इन टेक्निकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को करना पड़ रहा है. इन समस्या को लेकर छात्र-छात्राओं की बातों को सुना गया. प्राचार्य से मिलकर सभी समस्याओं के तत्काल निदान पर वार्ता की गयी.
उन्होंने कहा कि नवनिर्मित इस कॉलेज में छात्र-छात्राओं को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि भवन बनकर तैयार है. लेकिन सुविधाओं का घोर अभाव है. मौके पर राष्ट्रीय सलाहकार सत्येंद्र कुमार, राष्ट्रीय सचिव अभिषेक सिन्हा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आनंद कुमार, रंजन कुमार, आशीष कुमार ने भी अपने विचार रखे.