कुंदह के जविप्र विक्रेता की अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से रद्द
सहरसा : जिले के महिषी प्रखंड के ग्राम पंचायत कुंदह के उपभोक्ताओं द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेता शंभु प्रसाद गुप्ता के विरुद्ध खाद्यान्न नहीं देने की शिकायत को लेकर सदर एसडीओ ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेता श्री […]
सहरसा : जिले के महिषी प्रखंड के ग्राम पंचायत कुंदह के उपभोक्ताओं द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेता शंभु प्रसाद गुप्ता के विरुद्ध खाद्यान्न नहीं देने की शिकायत को लेकर सदर एसडीओ ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी है.
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेता श्री गुप्ता द्वारा खाद्यान्न नहीं देने की शिकायत की गयी थी. जिसकी जांच प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा करायी गयी.
जिनके जांच प्रतिवेदन के आधार पर विक्रेता से स्पष्टीकरण पूछा गया. स्पष्टीकरण असंतोषप्रद रहने के बाद फिर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से जांच करायी गयी. जांच प्रतिवेदन के आधार पर विक्रेता से स्पष्टीकरण पूछा गया. विक्रेता द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया. इसे देखते हुए उनके कार्य में लापरवाही सहित आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दुकान की अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गयी है.