आधारभूत संरचना बनते ही गरीब रथ व वैशाली सुपरफास्ट का सुपौल से हो सकता है परिचालन

सहरसा : आगामी 17 जनवरी को सहरसा जंक्शन रेलवे के जीएम के आगमन को लेकर रेल प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. सहरसा जंक्शन पर लगातार अधिकारियों का दौरा जारी है. सहरसा मानसी रेलखंड के बदला घाट, धमारा घाट, कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा कचहरी स्टेशनों पर अधिकारी लगातार यात्री सुविधाओं का निरीक्षण कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 6:12 AM

सहरसा : आगामी 17 जनवरी को सहरसा जंक्शन रेलवे के जीएम के आगमन को लेकर रेल प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. सहरसा जंक्शन पर लगातार अधिकारियों का दौरा जारी है. सहरसा मानसी रेलखंड के बदला घाट, धमारा घाट, कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा कचहरी स्टेशनों पर अधिकारी लगातार यात्री सुविधाओं का निरीक्षण कर रहे हैं.

निरीक्षण के दौरान जो कमियां मिलती है तत्काल उसे दूर कराने की कोशिशों में जुटे हैं. रेल अधिकारियों के अनुसार 17 जनवरी को वार्षिक निरीक्षण में जीएम सहरसा जंक्शन पहुंचेंगे. इसे लेकर पांच दिन पूर्व ही सहरसा जंक्शन पर तैयारियों का जायजा लेने समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम अशोक महेश्वरी पहुंचे थे. वही एसीएम नरेंद्र कुमार सहरसा जंक्शन पर सात दिनों तक कैंप करेंगे.
शनिवार को सहायक परिचालन प्रबंधक कोचिंग समस्तीपुर मनोज कुमार, टीआई सेफ्टी समस्तीपुर धीरज कुमार, सहरसा जंक्शन पहुंच कर कई घंटे तक निरीक्षण किया. सबसे पहले पैनल रूम सहित यातायात परिचालन विभाग का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया साथ में स्टेशन अधीक्षक नीरज चंद्रा, टीआई दिनेश कुमार, एसएम नीलम सहित अन्य मौजूद थी
वैशाली और गरीब रथ सुपरफास्ट ट्रेन का विस्तार सुपौल तक : सहायक परिचालन प्रबंधक समस्तीपुर ने बताया कि सहरसा-सुपौल के बीच फिलहाल कोई नई ट्रेन चलाने की संभावना नहीं है.
जब तक सुपौल स्टेशन पर आधारभूत संरचना नहीं बनती तब तक कोई नई ट्रेन का विस्तार इस रेलखंड पर नहीं होगा. उन्होंने बताया कि सुपौल स्टेशन पर आधारभूत संरचना बनती है तो वैशाली और गरीब रथ सुपरफास्ट ट्रेन का विस्तार सुपौल से किया जा सकेगा.
लेकिन इसमें कुछ माह की देरी है. वाशिंग पिट से लेकर कई इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम अभी बाकी है. बताया जा रहा है कि वैशाली सुपरफास्ट का अतिरिक्त कोच ट्रेन वाशिंग के बाद 24 घंटा यार्ड में खड़ी रहती है. जिससे सहरसा जंक्शन पर ट्रेन लोड क्षमता कम करने के लिए स्टैंड का परिचालन सुपौल से किया जा सकेगा.
17 जनवरी को जीएम करेंगे उद्घाटन: जीएम के आगमन को लेकर अधिकारी कई उम्मीद जता रहे हैं. सहरसा जंक्शन को कई नई ट्रेनों की सौगात मिल सकेगी. वही कई ट्रेनों का विस्तार भी सहरसा जंक्शन से किया जा सकेगा. सहरसा जंक्शन पर रुकी कई महत्वाकांक्षी योजना को भी हरी झंडी मिल सकती है.
सूत्रों के अनुसार नए साल में नए परिवर्तन के साथ जीएम यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए कई योजनाओं पर चर्चा करेंगे. सहरसा जंक्शन पर दूसरा वाशिंग पिट, सहरसा-फारबिसगंज-सहरसा से सरायगढ़ होकर आसनपुर-निर्मली-झंझारपुर के रास्ते दरभंगा तक नयी ट्रेनों की घोषणा कर सकते हैं. सहरसा से निर्मली-झंझारपुर के रास्ते नरकटियागंज तक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की भी घोषणा कर सकते हैं.
प्रवेश द्वार के पूरब दिशा में प्लेटफॉर्म नंबर पांच के पास टिकट बुकिंग काउंटर बनकर तैयार है. जानकारी के अनुसार 17 जनवरी को जीएम इसका उद्घाटन करेंगे. इसके बाद यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. वर्तमान में पूरब दिशा से आने वाले यात्रियों को टिकट लेने में काफी परेशानी होती है. रेलवे अधिकारी ने बताया कि यह टिकट बुकिंग काउंटर खुलने के बाद यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच
कोचिंग डिपो अधिकारियों ने बताया सहरसा जंक्शन से खुलने वाली कई ट्रेनों में कोच बढ़ाये गये हैं. वहीं आगामी मार्च तक कुछ ट्रेनों में और भी कोच बढ़ाये जायेंगे. हालांकि अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कौन-कौन सी ट्रेनों में कोच बढ़ायें जाने की संभावना है.
वही रेल अधिकारियों के मुताबिक आगामी मार्च से सहरसा-मानसी रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन में लेटलतीफी नहीं होगी. वर्तमान में सहरसा-मानसी रेलखंड पर ट्रेनों में स्पीड बढ़ाने के बाद कई काम ट्रैक मजबूती को लेकर किये जा रहे हैं. यह कार्य एक महीने और चलेगी आगामी मार्च से ट्रेनों के परिचालन में लेटलतीफी नहीं होगी.
जनवरी के अंतिम सप्ताह से रोजाना चल सकेंगी पुरबिया एक्सप्रेस
आगामी 25 या 26 जनवरी से सप्ताह में दो दिन सहरसा से आनंद विहार जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस रोजाना चलने की संभावना है. अधिकारियों के अनुसार इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसी माह में पुरबिया एक्सप्रेस को सहरसा से रोजाना आनंद विहार तक चलाने की बात कही गई थी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अब 25 या 26 जनवरी को सहरसा से आनंद विहार तक रोजाना पुरबिया एक्सप्रेस चलाने का रेल अधिकारी दावा कर रहे हैं.
हालांकि हाजीपुर जोन अधिकारियों के अनुसार इसके लिए कोई अाधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गयी है. समस्तीपुर डिविजन के अधिकारियों के मुताबिक इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. बता दें कि वर्तमान में पुरबिया एक्सप्रेस सप्ताह में सहरसा जंक्शन से गुरुवार और रविवार को आनंद विहार के लिए खुलती है. पुरबिया एक्सप्रेस के रोजाना खुलने से कोसी क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version