अलाव की चिनगारी से दो घर जले, दो लाख का नुकसान
पतरघट : धबौली पश्चिम पंचायत के अंतर्गत कहरा बस्ती स्थित वार्ड नंबर एक में सोमवार को घर में जल रहे अलाव से लगी आग की चपेट में आने से दो घर सहित उसमें रखे सारे कीमती सामान जलकर राख हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना में गृहस्वामी शिव कुमार झा एवं नंदकुमार झा का […]
पतरघट : धबौली पश्चिम पंचायत के अंतर्गत कहरा बस्ती स्थित वार्ड नंबर एक में सोमवार को घर में जल रहे अलाव से लगी आग की चपेट में आने से दो घर सहित उसमें रखे सारे कीमती सामान जलकर राख हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना में गृहस्वामी शिव कुमार झा एवं नंदकुमार झा का घर सहित उसमें रखा अनाज, कपड़ा, बक्सा, जेवरात, फर्नीचर व अन्य सारे सामान के अलावे कागजात जलकर राख हो गये. परिजनों ने बताया कि हम सब परिवार सहरसा में रहते हैं.
घर की देखभाल के लिए मोहर झा को रखे हुए हैं. वह ठंड से बचाव के लिए घर के बरामदे पर अलाव जलाकर बाहर दुकान गया हुआ था. उसी दौरान घर के टाट में आग पकड़ ली. जो धीरे-धीरे पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. घर में आग को देखते स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग की भयावह स्थिति को देखते हुए सभी लोगों का धैर्य जवाब दे गया. उसी दौरान स्थानीय मुखिया एवं पैक्स अध्यक्ष के द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. आग से गृहस्वामी को लगभग दो लाख से अधिक की क्षति का आकलन परिजनों ने बताया है. आग लगने की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी सुनील गावस्कर, ओपी प्रभारी अजीत कुमार, एसआइ उदय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पीड़ित गृहस्वामी के घर पहुंच कर घटना का जायजा लेते हुए क्षति का आकलन कर हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है.