ताला तोड़ सामान व नकदी की चोरी
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर मत्स्यगंधा झील के समीप रत्नेश कुमार उर्फ पिंटू यादव के घर का ताला तोड़ लाखों की नकदी व चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बताया कि बीते 18 जनवरी को वह सपरिवार अपने पैतृक गांव आरण गया था. घर पर कोई नहीं था. 19 जनवरी को […]
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर मत्स्यगंधा झील के समीप रत्नेश कुमार उर्फ पिंटू यादव के घर का ताला तोड़ लाखों की नकदी व चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बताया कि बीते 18 जनवरी को वह सपरिवार अपने पैतृक गांव आरण गया था. घर पर कोई नहीं था.
19 जनवरी को वापस आने पर पाया कि घर का ताला टूटा हुआ था. चोरों ने एक एलइडी टीवी, नगद 40 हजार रुपये, तीस हजार मूल्य का सोना का चेन, लगभग 25 हजार मूल्य का पांच-छह पल्ला साड़ी व अन्य कपड़ा गायब कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन कर डॉग स्क्वायड टीम को बुला कर जांच करायी. खबर लिखे जाने तक डॉग स्क्वायड टीम को भी कोई सफलता नहीं मिली थी.
पीड़ित ने मोहल्ला के ही कुछ लोगों पर चोरी करवाने का आरोप लगाते कहा कि उसके घर के बगल में कुछ लड़के रहते हैं. जो शराब पीकर हंगामा भी करते हैं और शराब का कारोबार भी करते हैं. जिसका विरोध करने व पुलिस एवं उत्पाद विभाग को सूचना देने के कारण घटना को अंजाम दिया गया.