प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बच्चियों ने लहराया परचम

महिषी : जिला स्कूल सहरसा में बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र व छात्राओं के नृत्य, संगीत व पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महिषी की छात्राओं के चयन पर विद्यालय के शिक्षकों व ग्रामीण बुद्धिजीवियों ने प्रसन्नता व्यक्त की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2020 7:57 AM

महिषी : जिला स्कूल सहरसा में बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र व छात्राओं के नृत्य, संगीत व पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महिषी की छात्राओं के चयन पर विद्यालय के शिक्षकों व ग्रामीण बुद्धिजीवियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है.

विद्यालय की शिक्षिका व निर्णायक मंडल सदस्या डॉ रूबी कुमारी ने जानकारी देते बताया कि नृत्य में अरूण दास की पुत्री शिवानी प्रिया ने प्रथम, त्रिपुरा म्यूजियम के कल्चर चार्ट पेंटिंग प्रतियोगिता में पवन चौधरी की पुत्री श्वेता कुमारी ने द्वितीय व संगीत में विनोद झा की पुत्री सुप्रिया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है.
सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. बच्चियों की सफलता पर विद्यालय के गुरुजन सहित ग्रामीण बुद्धिजीवियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते आशीर्वाद दिया है.

Next Article

Exit mobile version