सहरसा डीएम को राष्ट्रीय इ-गवर्नेंस सिल्वर अवार्ड
सहरसा : सात एवं आठ फरवरी को मुंबई में आयोजित 23वें इ-गवर्नेंस पर राष्ट्रीय सम्मेलन में सहरसा को लोक सेवाओं में इ-गवर्नेंस के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने में उत्कृष्ट काम के लिए सिल्वर अवार्ड दिया जायेगा़ यह पुरस्कार सहरसा की डीएम डॉ शैलजा शर्मा लेंगी इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन […]
सहरसा : सात एवं आठ फरवरी को मुंबई में आयोजित 23वें इ-गवर्नेंस पर राष्ट्रीय सम्मेलन में सहरसा को लोक सेवाओं में इ-गवर्नेंस के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने में उत्कृष्ट काम के लिए सिल्वर अवार्ड दिया जायेगा़ यह पुरस्कार सहरसा की डीएम डॉ शैलजा शर्मा लेंगी
इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, केंद्र एवं राज्य सरकार के मंत्री समेत विभिन्न राज्यों के सचिव स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे़ यह अवार्ड 23 वें इ-गवर्नेंस पर राष्ट्रीय सम्मेलन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से सात फरवरी को सहरसा की डीएम प्राप्त करेंगी़ समारोह में एक हजार से अधिक डेलीगेट्स भाग लेंगे. यह अवार्ड इ-गवर्नेंस के तहत बेहतर काम करने पर सहरसा को अवार्ड के लिए चुना गया है. इससे सहरसा के लोगों में काफी खुशी है.