रेलयात्री और जीआरपी के बीच मारपीट
सहरसा : सहरसा जंक्शन पर टिकट बुकिंग काउंटर के पास जीआरपी और रेल यात्री के बीच बुधवार को मारपीट की घटना प्रकाश में आयी है. मारपीट के दौरान एक यात्री को सर में चोट लगने की वजह से प्राथमिक उपचार के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं जीआरपी सिपाही को भी काफी चोट […]
सहरसा : सहरसा जंक्शन पर टिकट बुकिंग काउंटर के पास जीआरपी और रेल यात्री के बीच बुधवार को मारपीट की घटना प्रकाश में आयी है. मारपीट के दौरान एक यात्री को सर में चोट लगने की वजह से प्राथमिक उपचार के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं जीआरपी सिपाही को भी काफी चोट आयी है. घायल यात्री की पहचान सुधीर कुमार के रूप में हुई. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.
घटना को लेकर रेल एसपी ने भी संज्ञान लिया और जीआरपी थाना प्रभारी से मामले में पूछताछ की. हालांकि खबर लिखे जाने तक यात्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी. वहीं मामले में जीआरपी थाना प्रभारी आलोक प्रताप ने बताया कि मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है.
सहरसा से आनंद विहार जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस के टिकट कटाने को लेकर बुकिंग काउंटर काफी भीड़ थी. जीआरपी सिपाही लाल बाबु जब यात्रियों को लाइन में लगा कर टिकट लेने के लिए आग्रह कर रहा था. तभी कुछ मनचले यात्री ने जबरन सिपाही को धक्का देकर हाथ चला दिया. घटना बुधवार दोपहर की है.