नाराज अभिभावक पहुंचे स्कूल, की नारेबाजी
पतरघट : किशनपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बजराहा के प्रधानाध्यापक पर मनमानी का आरोप, मध्याह्न भोजन में अनियमितता, पठन-पाठन बंद रहने, शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा ससमय विद्यालय नहीं आने सहित विभिन्न समस्याओं से नाराज़ ग्रामीणों तथा अभिभावकों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर बुधवार को विद्यालय परिसर पहुंचकर प्रधानाध्यापक रामनारायण पासवान के खिलाफ […]
पतरघट : किशनपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बजराहा के प्रधानाध्यापक पर मनमानी का आरोप, मध्याह्न भोजन में अनियमितता, पठन-पाठन बंद रहने, शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा ससमय विद्यालय नहीं आने सहित विभिन्न समस्याओं से नाराज़ ग्रामीणों तथा अभिभावकों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा.
ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर बुधवार को विद्यालय परिसर पहुंचकर प्रधानाध्यापक रामनारायण पासवान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनके स्थानांतरण किए जाने की मांग की. अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक रामनारायण पासवान लंबे समय से विद्यालय में मनमर्जी करते हैं.
विद्यालय को उन्होंने राजनीति का अखाड़ा बना दिया है. एमडीएम बंद ही रहता है. जिस कारण छात्र-छात्रा विद्यालय नहीं आते हैं. जबकि रजिस्टर अपटूडेट रहता है. जब अभिभावकों द्वारा प्रधानाध्यापक को सुधार के लिए सुझाव दिया जाता है तो अभिभावकों को गलत मुकदमे में फंसाये जाने की धमकी दी जाती है.
ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में अनियमितता तथा धरना प्रदर्शन के संबंध में बीइओ सहित जिले के उच्चाधिकारियों को आवेदन दिए जाने की बात बतायी गयी. आक्रोश जाहिर करने वालों में स्थानीय ग्रामीण एवं अभिभावकों में सुजीत कुमार साह, शिवनारायण साह, शशिभूषण कुमार, रामेश्वर प्रसाद, हरिनंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल थे.
15 फरवरी को शिक्षक करेंगे हड़ताल शुरू
नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय शाहपुर में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति समन्वयक के सदस्य के द्वारा एक बैठक आयोजित की गयी.
बैठक में 17 फरवरी से शिक्षक संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सबों को अपनी पूर्ण सहमति देने पर विचार विमर्श किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहपुर के प्रांगण में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति प्रखंड इकाई की बैठक कामेश्वर सिंह आजाद की अध्यक्षता एवं अब्दुल कयूम परवाना के संचालन में हुई.
शिक्षकों के द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रखंड अधीन विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी कर सभी शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे. जिन शिक्षकों की सेवा एक वर्ष से कम है, वह अपना योगदान प्रखंड संसाधन केंद्र में देंगे. हड़ताल में रहने वाले शिक्षक कन्या विद्यालय नवहट्टा में रहेंगे. जहां उसकी उपस्थिति दर्ज होगी. बैठक में अंचल सचिव मिथिलेश कुमार एवं अमीन अकबर ने अपने विचार व्यक्त किये. 17 फरवरी से किसी भी विद्यालय की ताला नहीं खुलेगा.
वहीं 15 फरवरी की संध्या कन्या मध्य विद्यालय नवहट्टा से मशाल जुलूस निकालकर प्रखंड मुख्यालय तक निकाला जायेगा. बैठक में रघुनाथ दास, बिंदु पन्ना, मुरलीधर, दीपक कुमार सिंह, रविंद्र कुमार, कपिल देव राम, अजय, अहमद, गणेश राय, अनिल कुमार, अंश सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी बिहार राज शिक्षक संघर्ष समिति के सदस्य शामिल थे.