13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन निर्धारण को ले पीएचईडी कर्मचारियों का सत्याग्रह जारी

सहरसा : बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा सत्याग्रह एवं प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा. कर्मचारी संघ जिला मंत्री रत्नेश्वर झा ने बताया कि वर्ष 2014 में समायोजित कर्मचारियों का वेतन अब तक निर्धारित नहीं होने से अल्प वेतन भोगियों में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने बताया कि वार्षिक वेतन […]

सहरसा : बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा सत्याग्रह एवं प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा. कर्मचारी संघ जिला मंत्री रत्नेश्वर झा ने बताया कि वर्ष 2014 में समायोजित कर्मचारियों का वेतन अब तक निर्धारित नहीं होने से अल्प वेतन भोगियों में आक्रोश व्याप्त है.

उन्होंने बताया कि वार्षिक वेतन वृद्धि, वेतन संशोधन के मांग को लेकर लगातार सत्याग्रह चौथे दिन भी जारी है. साथ ही प्रथम एसीपी के लाभ देते हुए वेतन निर्धारण का मांग किया गया है.
उन्होंने बताया कि इस विषय के संदर्भ में कई बार वरीय अधिकारियों से वार्ता में मौखिक रूप से केवल आश्वासन दिया गया. लेकिन आज तक इस विषय पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सका. जिससे अल्प वेतन भोगियों को जीवन यापन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों की इन्हीं टाल-मटोल की नीति से कर्मचारी संघ बाध्य होकर 10 फरवरी से सत्याग्रह एवं प्रदर्शन कर रहे हैं.
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बच्चा सिंह ने कहा कि सत्याग्रह एवं प्रदर्शन की लिखित सूचना जिलाअधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अधीक्षण अभियंता, थाना प्रभारी तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कर्मचारी महासंघ को भी दी गई है. मौके पर देवनारायण मेहता, उदय नारायण सिंह, शंकर मंडल, राजेंद्र पासवान, संजीव खां, अशोक झा, नईमुद्दीन, इंद्र कुमार तिवारी, नारायण शर्मा, विजय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें