वेलेंटाइन डे पर शहीद जवानों के लिए होगा कार्यक्रम

सहरसा : 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे का विरोध विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा किया जायेगा. जबकि इस दिन संगठन पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों के लिए कार्यक्रम का आयोजन करेगा. कार्यक्रम स्थानीय शंकर चौक मंदिर प्रांगण में संध्या में किया जायेगा. वहीं विहिप जिला मंत्री नन्हें सिंह ने कहा कि विदेशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2020 8:28 AM

सहरसा : 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे का विरोध विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा किया जायेगा. जबकि इस दिन संगठन पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों के लिए कार्यक्रम का आयोजन करेगा. कार्यक्रम स्थानीय शंकर चौक मंदिर प्रांगण में संध्या में किया जायेगा. वहीं विहिप जिला मंत्री नन्हें सिंह ने कहा कि विदेशी कल्चर वेलेंटाइन डे के रूप में कुछ लोग मानते हैं. युवा, युवतियां अपने प्यार का इजहार रोड, पार्क, मंदिर में अश्लीलता से करते हैं. जिसका विहिप, बजरंग दल विरोध करता है. संगठन किसी प्रेमी का दुश्मन नहीं है.

लेकिन प्यार के नाम पर समाज में अश्लीलता फैल रही है. बडे बुजुर्गों की कहीं कोई इज्जत नही है. उन्होंने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता शहर के विभिन्न हिस्सों में समुह बना कर घुमेंगे. इस दौरान जो भी अश्लीलता करते पकड़े जायेंगे, वहीं उनके माता पिता को बुलाकर दोनों की शादी करवायी जायेगी. जिसका सारा वीडियो फुटेज मौजूद रहेगा.
भ्रमण करने वालो में विहिप कार्यध्यक्ष प्रणव मिश्रा, बजरंग दल जिला संयोजक सुमन सांडिल, नगर संयोजक रौनक सिंह, नवहट्टा प्रखंड संयोजक राज सिंह चम्पू, प्रिंस सिंह, रतन दुबे, अभिनव सिंह, जीतू सिंह, नवनीत सिंह, मनीष कुमार, सुभम कुमार, गौरव परिहार, सत्यम चौहान, राजवीर सिंह, छोटू सिंह, अमित आनंद, आशीष कुमार सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version