खाते से हो गयी 73 हजार दो सौ रुपये की निकासी

सिमरी : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हुसैनचक निवासी एक व्यक्ति के एटीएम से साइबर क्राइम के तहत 73 हजार दो सौ रुपये की निकासी कर ली गयी. पीड़ित ने धोखाधड़ी से निकासी किये जाने का मैसेज मोबाइल पर देख बैंक से संपर्क किया लेकिन सामाधान नहीं निकल सका. इसके बाद थाने में आवेदन देकर न्याय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2020 6:52 AM

सिमरी : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हुसैनचक निवासी एक व्यक्ति के एटीएम से साइबर क्राइम के तहत 73 हजार दो सौ रुपये की निकासी कर ली गयी. पीड़ित ने धोखाधड़ी से निकासी किये जाने का मैसेज मोबाइल पर देख बैंक से संपर्क किया लेकिन सामाधान नहीं निकल सका. इसके बाद थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. महखड़ पंचायत के हुसैनचक निवासी इमरान ने अपने आवेदन में कहा कि उसका चालू खाता कैनरा बैंक सिमरी बख्तियारपुर में है.

इसी बैंक परिसर में लगे एटीएम से दिनांक दो फरवरी को निकासी के लिए गया था. कार्ड डालकर 10 हजार रुपये निकासी करने लगे, लेकिन निकासी नहीं हो पाया. इसके बाद ढ़ाई घंटे बाद मोबाइल पर मैसेज आया कि 40 हजार रुपया 10-10 हजार करके चार बार में निकासी कर ली गयी.
ऐसी मैसेज आने पर तुरंत कैनरा बैंक कर्मी को सूचना दी, इसके बाद दूसरे दिन सुबह में चार मैसेज आया. इसमें 10-10 हजार करके तीन बार तथा एक बार 3200 रुपये की निकासी कर ली गयी. इसके बाद फिर बैंक से संपर्क कर जानकारी दी. पासबुक अपडेट करने पर पता चला कि निकासी सुपौल जिला से किया गया. इधर आवेदन पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version