डायन बता मैला पिलाने का प्रयास
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद में दबंगों ने एक विधवा महिला को अर्धनग्न कर पीटने के बाद डायन बताते मैला पिलाने का असफल प्रयास किया. पीड़िता रंजना देवी (काल्पनिक नाम) ने महिला थाना को दिये आवेदन में बताया कि पति की मृत्यु होने के बाद वह अपने चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ मजदूरी […]
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद में दबंगों ने एक विधवा महिला को अर्धनग्न कर पीटने के बाद डायन बताते मैला पिलाने का असफल प्रयास किया. पीड़िता रंजना देवी (काल्पनिक नाम) ने महिला थाना को दिये आवेदन में बताया कि पति की मृत्यु होने के बाद वह अपने चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ मजदूरी कर जीवन यापन कर रही थी.
बुघवार को घास काट घर जाते समय वीणा देवी व साजो देवी ने गाली गलौज करते अपने दरवाजे के सामने से नहीं गुजरने की धमकी दी. गाली देने से मना करने पर ठीठर राय, रतन राय, सूर्यदेव राय, चंद्रकुमार राय ने मारपीट शुरू कर दी.
पीड़िता ने बताया कि जमीन पर गिरने की वजह से शरीर पर पहने कपड़े फट गये थे, लेकिन आरोपी अर्धनगA अवस्था में निर्दयता पूर्वक उसके साथ मारपीट करते रहे. महिला ने बताया कि बचाव में सामने आयी उसकी बेटी के साथ भी दबंगों ने मारपीट शुरु कर दी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि लोग उसे अपशकुन व डायन बताते जबरन मैला पिलाने की कोशिश करते रहे. पति की मृत्यु के बाद परिवार का गुजारा कर रही पीड़िता आसपास के लोगों की आंखों में खटक रही थी. आरोपियों द्वारा अक्सर गाली गलौज करते परेशान किया जाता था. इसके बावजूद लोक लाज के भय से वह चुप रहती थी. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची थानाध्यक्ष आरती सिंह ने तफ्तीश शुरू कर दी है.