कचहरी चौक पर युवक की गोली मार हत्या

सहरसा : सोमवार की देर शाम शहर क चहरी चौक पर एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गयी. हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन मृतक के परिवारवाले इसे पुरानी रंजिश का परिणाम बता रहे हैं. जिले के सौरबाजार प्रखंड के अर्राहा गांव निवासी नुनू लाल यादव (35) की सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2014 3:18 AM

सहरसा : सोमवार की देर शाम शहर क चहरी चौक पर एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गयी. हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन मृतक के परिवारवाले इसे पुरानी रंजिश का परिणाम बता रहे हैं.

जिले के सौरबाजार प्रखंड के अर्राहा गांव निवासी नुनू लाल यादव (35) की सोमवार को सरेशाम बीच कचहरी चौक पर अपराधियों ने गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस उसे तत्काल अस्पताल ले गयी, जहां उसने दम तोड़ दिया.

गोली लगने की सूचना मिलते ही नुनू लाल के परिजन अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि सूहथ के बौआ यादव से परिवार की पुरानी रंजिश चल रही है. उसी विवाद के कारण बौआ ने ही उनके पुत्र की गोली मार कर हत्या कर दी.

मिली जानकारी के अनुसार नुनू लाल यादव की शादी साल 2005 में हकपारा गांव में हुई थी और वह यहीं टेलर बनाने का काम करता था. सोमवार की शाम वह अपनी पेशन प्रो बाइक (बीआर 19 बी- 0405 ) से सहरसा आया था. इसी क्रम में पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने बाइक रोक नूनू लाल को गोली मार दी. गोली मृतक के पजरे से होते शरीर में प्रवेश कर गयी थी.

मृतक के भाई ने बताया कि आरोपी बौआ पूर्व में अपनी पत्नी सहित कई अन्य लोगों की हत्या में संलिप्त रह चुका है. इधर सदर अस्पताल पहुंचे सदर थाना के एसआइ उमाकांत उपाध्याय ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान लिया. घटना स्थल पर मौजूद डीएसपी प्रेमसागर व थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे तहकीकात में लगे हुए थे.

घटना की खबर मिलने के बाद अस्पताल में मृतक के परिजनों का तांता लगा हुआ है. ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है. डीएसपी श्री सागर ने बताया कि यह हत्या का मामला है, दोनो परिवार के बीच विवाद चला आ रहा था. हत्यारें की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version