जमीन विवाद में चलाया तीर, चार घायल

* मधेपुरा जिला के खौपेती गांव में मंगलवार की सुबह हुई घटनासहरसा : मंगलवार की सुबह मधेपुरा जिला के खौपेती गांव में जमीन विवाद में तीर चलने से चार व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

* मधेपुरा जिला के खौपेती गांव में मंगलवार की सुबह हुई घटना
सहरसा : मंगलवार की सुबह मधेपुरा जिला के खौपेती गांव में जमीन विवाद में तीर चलने से चार व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया.

अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा झकस मुखिया व विजेंद्र मुखिया की गंभीर हालत देख उसे पटना रेफर कर दिया गया, जबकि रंजन मुखिया व विजय मुखिया का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. परिजनों के अनुसार विष्णुदेव मुखिया, मोहित मुखिया, रवींद्र मुखिया, धीरेंद्र मुखिया, कारी मुखिया, बालो मुखिया से पूर्व से ही जमीन विवाद चल रहा था, जिसमें पंचायत स्तर व थाना स्तर से दोनों पक्षों को बुला कर समझा-बुझा दिया गया था. सोमवार ये लोग जख्मी अपनी निजी जमीन पर घर बना रहे थे.

आरोपियों ने हिस्सा देने की बात कही और विवाद करने लगा. लोगों ने दोनों को हटा दिया. सोमवार की सुबह सभी अपने घर में सोये थे कि अचानक सभी आरोपी सहित दस पंद्रह अन्य अज्ञात बदमाशों ने घर को घेर लिया.

विरोध करने पर आरोपी सहित सोतार ने तीर चलाना शुरू कर दिया, जिसमें झकस मुखिया, विजय मुखिया को छाती व पेट में रंजन मुखिया के हाथ में तीर लग गयी. वहीं विजेंद्र मुखिया को रॉड व लाठी से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया.

Next Article

Exit mobile version