भारत सरकार से छात्रवृत्ति लेगी विराटपुर की काजल
सहरसा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2013 में सम्मानित हो चुकी जिले के सोनवर्षाराज प्रखंड स्थित विराटपुर गांव निवासी काजल नयन बिनू को भारत सरकार ने पढ़ाई के दौरान प्रत्येक वर्ष छात्रवृत्ति देने की स्वीकृति प्रदान की है. काजल के पिता प्रो नंद कुमार सिंह ने बताया कि काजल को प्रत्येक वर्ष भारत सरकार के […]
सहरसा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2013 में सम्मानित हो चुकी जिले के सोनवर्षाराज प्रखंड स्थित विराटपुर गांव निवासी काजल नयन बिनू को भारत सरकार ने पढ़ाई के दौरान प्रत्येक वर्ष छात्रवृत्ति देने की स्वीकृति प्रदान की है. काजल के पिता प्रो नंद कुमार सिंह ने बताया कि काजल को प्रत्येक वर्ष भारत सरकार के विज्ञान विभाग द्वारा आगामी पांच वर्ष तक 60 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जायेगी. इसके अलावा काजल को पढ़ाने वाली संस्था भी पांच साल तक बीस-बीस हजार की राशि विभाग से प्राप्त करेगी.
इंस्पायर योजना के तहत प्रतिभा को प्रोत्साहन : इंटर में टॉप रही छात्राओं को सरकार द्वारा इंस्पायर योजना के तहत छात्रवृत्ति देकर प्रतिभा को प्रोत्साहित किया जाता है. काजल वर्तमान में शहर के रमेश झा महिला कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्र है. मांडवी रंजीत इंटर महाविद्यालय से बारहवीं पास काजल 18वीं बाल विज्ञान कांग्रेस में बिहार का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर कर चुकी हैं.
दसवीं से ही छात्रवृत्ति प्राप्त कर पढ़ाई कर रही काजल की प्रतिभा को प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 2013 में सम्मानित किया गया था. समारोह के दौरान मौजूद अतिथियों ने भी काजल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी. रमेश झा महिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के लिए यह गौरव का क्षण है. कॉलेज प्रशासन प्रतिभावान छात्र को हरसंभव मदद व सुविधा प्रदान करेगी.