सहरसा : जिले में डॉक्टर व जांच घरों में फीस कम करने व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के कुछ जांच घरों में छापेमारी करने के बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है.
बुधवार को आइएमए के बैनर तले जिलाध्यक्ष डॉ यूसी मिश्र के नेतृत्व में डॉक्टरों ने 24 घंटे की हड़ताल की. फिर शंकर चौक पर जमा होकर पैदल कलेक्ट्रेट आये और सांसद के रवैये के विरोध में डीएम को ज्ञापन सौंपा. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगा कर काम करते हुए सांसद पप्पू यादव का विरोध जताया. इधर, गुरुवार को सांसद समर्थकों ने बड़ी संख्या में जमा होकर जिला परिषद से कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया और उनके शिष्टमंडल ने भी डीएम को एकज्ञापन सौंपा.
मुद्दा सही, तरीका गलत : सांसद के बयान व उनकी कार्यशैली के विरोध में गुरुवार को जदयू व भाजपा एक होती नजर आयी. छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू व पूर्व विधायक गुंजेश्वर साह के साथ भाजपा नेता व पूर्व विधायक संजीव कुमार झा ने संयुक्त रूप से सांसद को नसीहत दी और कहा कि सांसद द्वारा उठाया गया मुद्दा सही है, लेकिन इसे लागू करने के लिए पैदा किया जा रहा भय व उनका तरीका बिल्कुल गलत है.
मालूम हो कि सांसद श्री यादव ने डॉक्टरों से फीस कम करने, जांच घर की रजिस्ट्री करवा कर जांच शुल्क को कम करने की बात कही थी. इसके बाद सांसद ने कुछ पैथोलोजी में जाकर जांच की और बोर्ड लगाने को कहा, जिसके बाद विवाद बढ़ता चला गया.