पेड़ की टहनी गिरने से 16 वर्षीय बच्ची की हुई मौत

मौत के बाद स्थानीय लोगों में अफरा तफरी

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 6:45 PM

यूपी का व्यापारी कटा रहा था पेड़, घास लेकर घर लौट रही थी बच्ची नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के फकराही में 16 वर्षीय बच्ची के शरीर पर घास काट कर लौट के क्रम में पेड़ की टहनी गिरने से मौत हो गयी. घटना तब घटित हुई जब यूपी के व्यापारी द्वारा पेड़ खरीद कर पेड़ को कटवाया जा रहा था. फेकराही निवासी मो सिद्दीकी की 16 वर्षीय नतनी मन्नत प्रवीण की मौत के बाद स्थानीय लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. वहीं परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि कई लोग मुकदमा की बात कर रहे थे. तो कई लोग समझौता की बात कर रहे थे. लेकिन खबर प्रेषित होने तक मृतिका के परिजन द्वारा न ही थाने में आवेदन दिया गया और न ही शव का पोस्टमार्टम कराने के पुलिस को शव सुपुर्द किया. स्थानीय लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराकर प्रशासनिक कार्रवाई की बात कही. लेकिन मृतक के परिजन तैयार नहीं हुए. थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन कुमार ने बताया कि परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है और न ही पोस्टमार्टम कराया गया है. जबकि बिना वन विभाग के अनुमति के पेड कटाकर बेचा जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version