13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार जिले के 160 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

चार जिले के 160 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

हेल्पिंग बिहार फाउंडेशन ने आयोजित किया भव्य पांचवांं शिक्षक सम्मान समारोह सहरसा . हेल्पिंग बिहार फाउंडेशन द्वारा स्थानीय देव रिजॉर्ट में रविवार की संध्या शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. फाउंडेशन अध्यक्ष आशीष सिंह के संयोजन में चले कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री रेणु कुशवाहा, विधान परिषद सदस्य अजय सिंह, एनडीए से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विजय सिंह कुशवाहा, अध्यक्ष लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल डॉ कल्याणी सिंह, पूर्व प्राचार्या डॉ रेणु सिंह, ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज निदेशक डॉ राजनीश रंजन, डॉ पवन यादव, डॉ उषा सिंह, प्रभाकरण देव, डॉ मानव सिंह, डॉ आर के रवि, विद्यानंद झा व अन्य थे. पूरे कार्यक्रम में किलकारी एवं स्ट्रीट डांस अकादमी के बच्चों ने अपने प्रस्तुतियों से समा बांध दिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आसपास के इलाकों में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे शिक्षकों को उचित सम्मान देना था. कार्यक्रम में चार जिलों से सरकारी व प्राइवेट संस्थान के लगभग 160 शिक्षक शामिल हुए, सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान सभी मुख्य अतिथियों ने हेल्पिंग बिहार के इस मुहिम की प्रशंसा की व आगे भी इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करने का आग्रह अध्यक्ष आशीष सिंह से किया. मालूम हो कि पूर्व में भी हेल्पिंग बिहार ने पर्यावरण, रोड सुरक्षा एवं ब्लड डोनेशन जैसे कार्यों को बखूबी निभाया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में हेल्पिंग बिहार टीम सदस्य प्रशांत सिंह, पंडित तरुण झा, आशीष रंजन, शंकर शशि, आर्यन वत्स, सर्वेश भगत, रवि रावत, सोनू यादव, मनीष यादव, अंकू कुमार, अभिषेक कुमार, रोशन कुमार, सुनील कुमार झा ने भरपूर सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें