13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 16815 जगह हुई छापेमारी

उत्पाद व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 16815 जगह हुई छापेमारी

कुल अंग्रेजी शराब 70306.455 लीटर बरामद सहरसा . इस वर्ष जनवरी से लेकर 15 दिसंबर तक मद्यनिषेध एवं पुलिस विभाग द्वारा कुल 16815 छापेमारी, अभियोग 3997, गिरफ्तारी 4380, कुल शराब 70306.455 लीटर, देसी चुलाई शराब 43348.65 लीटर, विदेशी शराब 26957.829 लीटर जब्त किया गया. जानकारी देते सहायक आयुक्त मद्यनिषेध ने बताया कि इस साल में मद्यनिषेध एवं पुलिस विभाग द्वारा कुल शराब की विनष्टीकरण 60621.115 लीटर विनष्टीकरण किया गया. इसके साथ 65 अवैध चुलाई अड्डा पर ड्रोन के द्वारा कुल छापेमारी 365, कुल दर्ज अभियोग सात, गिरफ्तार छह, चुलाई शराब 18875.0 लीटर, जावा महुआ 2613105 किलोग्राम घटनास्थल पर विनष्ट किया गया. शराब परिवहन में कुल 268 वाहनों को जब्त किया गया. जिसमें वाहनों की नीलामी एवं शास्ति राशि पर मुक्त वाहनों की संख्या 171, नीलाम एवं शास्ति से प्राप्त राशि 98 लाख 77 हजार 104 रूपया हुआ. साथ ही इस वर्ष अभी तक धारा 37 में कुल 2410 अभियुक्त को फाईन एवं धारा-30(ए) में 14 अभियुक्त को सजा हुआ है. वहीं मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा मद्य निषेध के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य को लेकर जिलाधिकारी वैभव चौधरी को नशा मुक्ति दिवस 26 नवंबर के अवसर पर मद्य निषेध पदक प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें