सिमरीबख्तियारपुर : आंगनबाड़ी सेविका द्वारा वार्ड नंबर आठ यादव टोला के लोगों को लाभ से वंचित रखने से महिलाओं ने पल्स पोलियो अभियान के तहत अपने बच्चों को ड्रॉप पिलाने से इनकार कर दिया.
इसकी सूचना चिकित्सा प्रभारी एन के सिंह, सीडीपीओ मोनिका रानी के मिलने के बाद औरहा स्थित यादव टोला पहुंच ग्रामीणों को पोलियो ड्रॉप पिलाने देने का अनुरोध किया. लेकिन ग्रामीणों ने एक स्वर में सेविका के विरुद्ध जब तक कार्रवाई नहीं की जायेगी. तक तक पोलियो ड्रॉप नहीं पिलाएंगे कह कर पोलियो अभियान कर बहिष्कार कर दिया.
ग्रामीण निर्मला देवी, विजया देवी, अंजु देवी, मीना देवी, ललिता देवी, मंजू देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने बताया कि यादव टोला वार्ड नंबर आठ में केंद्र का निर्धारण सीडीपीओ द्वारा कर दिये जाने के बावजूद सेविका द्वारा हमलोगों को अब तक सरकारी लाभ से वंचित रखा गया है.
बार-बार सीडीपीओ सहित वरीय पदाधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद हमलोगों की समस्या का समाधान नहीं होते देख मजबूरन बहिष्कार करना पड़ा. सनद रहे कि हर बार ग्रामीणों द्वारा पोलियो ड्रॉप का बहिष्कार किया जाता रहता है. औचक निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी शशिभूषण कुमार को ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार की जानकारी मिली तो बीडीओ को ग्रामीणों की शिकायत की समस्या का समाधान कर पोलियो पिलाने का निर्देश दिया था. परंतु निर्देश के बावजूद एक बार फिर से पोलियो का बहिष्कार किया गया.