16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष चेकिंग अभियान में दो दिनों में विभिन्न धाराओं में 18 गिरफ्तार

विशेष चेकिंग अभियान में दो दिनों में विभिन्न धाराओं में 18 गिरफ्तार

सहरसा. आरपीएफ द्वारा तीनों रेलखंड पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. केवल दो दिनों में विभिन्न धाराओं में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया. शनिवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी और सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सहरसा जंक्शन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. शनिवार को चेकिंग अभियान के तहत एसएलआर कोच में यात्रा करते तीन, दिव्यांग कोच में सफर करते तीन और चेन पुलिंग में एक लोगों की गिरफ्तारी हुई. जबकि रविवार को विशेष अभियान में अनधिकृत रूप से रेलवे स्टेशन पर घूमते 8, महिला कोच में सफर करते दो पुरुष यात्री और चेन पुलिंग में एक लोगों की गिरफ्तारी हुई. रेल अधिकारियों के मुताबिक यह चेकिंग अभियान अभी जारी रहेगा. अवैध तरीके से बीआरपी को सेवामुक्त करने को लेकर साधन सेवियों ने डीएम को दिया आवेदन सहरसा. गैर कानूनी तरीके से कंप्यूटर टेस्ट के आधार पर बीआरपी को सेवा मुक्त करने को लेकर साधन सेवियों ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड साधन सेवी बीआरपी सेवानिवृत्त शिक्षक की बहाली राज्य परियोजना निदेशक के आलोक में नियमावली के शर्त के अनुसार एक अगस्त 2023 को की गयी. सभी बीआरपी आजतक बिना किसी कठिनाई के सेवा करते आ रहे हैं. उनलोगों के विरूद्ध किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है. इस बीच 30 मई को जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान ने आपसी मिलीभगत से नियमावली के विरूद्ध उनलोगोंं से गलत मनसा से कंप्यूटर टेस्ट लिया. जिसमें सभी बीआरपी को असफल घोषित किया गया एवं इसी आधार पर आउट सोर्सिंग के जरिए तीन जून 28 प्रखंड साधन सेवी उपलब्ध कराने की मांग की गयी है. जबकि प्रखंड साधन सेवी की बहाली के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक होना आवश्यक था. प्रखंड साधन सेवी की बहाली 65 वर्ष की उम्र तक के लिए की गयी है. उन्होंने तथ्य के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं शिक्षा को निर्देश देने की मांग की. आवेदन देने वालों में विनय कुमार पासवान, मनोज कुमार सिंह, जीवेश कुमार सिंह, अजय कुमार आजाद, धीरज भगत, नवीन कुमार पांडे, मो रहमत अली, हरेराम पासवान सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें