सहरसा. श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय में किया गया. जिसमें एकारियो इंडिया के नियोजकों ने भाग लिया. इस एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन सहायक निदेशक नियोजन भरत जी राम के देखरेख में आयोजित की गयी. जिसमें इच्छुक आवेदकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस जॉब कैंप में 84 प्रतिभागी शामिल हुए. सभी आवेदकों से बायोडाटा लिया गया. साक्षात्कार के बाद 19 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. सहायक निदेशक नियोजन ने कहा कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा प्रतिमाह इस प्रकार के जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें काफी संख्या में रिक्तियां उपलब्ध रहती है. उन्होंने आवेदकों से अनुरोध किया कि कार्यालय में आकर इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जॉब कैंप के सफल संचालन में नियोजन पदाधिकारी अंकिता, जिला कौशल विशेषज्ञ, जिला कौशल प्रबंधक एवं सभी नियोजनालय कर्मियों की सराहनीय सहभागिता रही. …………………………………………………………………………………………………… 20 वर्षीय बालक की डूबने से हुई मौत नवहट्टा. कोसी पूर्वी तटबंध के अंदर डरहार पंचायत के गोविंदपुर वार्ड नंबर पांच में एक 20 वर्षीय युवक की घर के किनारे आए बाढ़ के पानी के गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी अनुसार वार्ड नंबर पांच निवासी अनिरुद्ध यादव के पूत्र लीलाधर कुमार शुक्रवार की सुबह शौच करने के लिए अपने घर के कुछ ही दूरी पर गए था. लेकिन पैर फिसलने के कारण सड़क के किनारे बने गड्ढे में वह गिर गया. जहां उनकी डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय प्रशासन को सूचना दी. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इधर मृतक के माता नीलम देवी व पिता अनिरुद्ध यादव सहित पूरे परिवार के चीख पुकार से पूरे टोले के लोगों में मातम छाया हुआ है. अंचलाधिकारी मोनी बहन ने बताया कि घटना कि सूचना मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आपदा कोष से मिलने वाली राशि का नियमानुसार राशि दी जायेगी. पीड़ित परिवार के प्रति हमारी संवेदना है. वहीं तटबंध के अंदर निवासित लोगों से उन्होंने अपील किया कि वे अपने बच्चों के साथ बाढ़ प्रभावित गांव में जागरूक होकर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है