17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 बोतल अवैध कफ सिरप बरामद, तीन गिरफ्तार

20 बोतल अवैध कफ सिरप बरामद, तीन गिरफ्तार

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के टीओपी 2 पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार को 20 बोतल अवैध कफ सिरप बरामद किया. सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार टीओपी 2 प्रभारी सनोज वर्मा को गश्ती के दौरान सुभाष चौक पर गुप्त सूचना मिली कि कहरा कुटी स्थित प्रमोद होटल से दक्षिण जाने वाली गली में बांसबिट्टी के पास 3 से 4 युवक खड़ा है, जो अवैध कफ सिरप बेचने का काम करता है. प्राप्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए स्थानीय सदर थाना की गश्ती दल की मदद से जैसे ही उक्त स्थल पर पहुंचे तो पुलिस वाहन को देखकर सभी युवक भागने लगे. जिसे पुलिस बल की मदद से तीन युवकों को पकड़ लिया गया व एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. वहीं पकड़े गये युवक सराही निवासी सुरेश दास का पुत्र सुमोद कुमार, भूपेंद्र साह का पुत्र अमन कुमार एवं कहरा कुटी निवासी विजय दास का गूंगा पुत्र नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 बोतल अवैध कफ सिरप बरामद किया. पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवक को सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें