बलवाहाट. सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत के भवदेवा वार्ड नंबर 14 में शुक्रवार को महादलित टोले के बगल में आग लगने से करीब 20 घर जलकर राख हो गया. लोगों ने बताया कि चूल्हे की निकली चिंगारी की वजह से आग लगी है. जो देखते-देखते आसपास के घरों में भी फैल गयी. जिससे करीब 20 परिवार के आशियाना सहित नगदी, जेवर, कपड़े, खाने की सामग्री सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. लोगों ने बहुत प्रयास कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन दमकल आने के बाद ही आग पर काबू पाया गया. महम्मदपुर पंचायत के मुखिया विनय कुमार यादव ने बताया कि सभी गरीब परिवार है. इनको अपने स्तर से जितना हो पाया, मदद की गयी है. आगे अंचल अधिकारी ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर पीड़ित परिवार को मदद देने का आश्वासन दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलोगों ने जब देखा कि आग लगी है. तुरंत पहुंचकर अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन हवा रहने के कारण काफी नुकसान हो चुका था. लेकिन किसी तरह आग पर काबू पाया गया. आग लगने से सुनील झा, चुनमुन साह, चुन्नीलाल साह, सुनील साह, दामोदर साह, संजय साह सहित अन्य लोगों का नुकसान हुआ है.
आग लगने से 20 घर जले, लाखों का हुआ नुकसान
आग लगने से 20 घर जले
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement