सहरसा में 20 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, 53 एक्टिव का चल रहा इलाज
सहरसा : जिले में शुक्रवार एवं शनिवार को 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. अब जिले में कुल 53 पॉजिटिव मरीज का इलाज किया जा रहा है. जानकारी देते जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि पिछले दो दिनों में कोरोना संक्रमण के 20 नए पॉजिटिव मामले प्राप्त हुए है. इन्हें मिलाकर अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 152 हो गई है. जिनमे से अबतक 98 पॉजिटिव व्यक्ति उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए है एवं उन्हें होम क्वारेंटिन के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया है.
सहरसा : जिले में शुक्रवार एवं शनिवार को 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. अब जिले में कुल 53 पॉजिटिव मरीज का इलाज किया जा रहा है. जानकारी देते जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि पिछले दो दिनों में कोरोना संक्रमण के 20 नए पॉजिटिव मामले प्राप्त हुए है. इन्हें मिलाकर अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 152 हो गई है. जिनमे से अबतक 98 पॉजिटिव व्यक्ति उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए है एवं उन्हें होम क्वारेंटिन के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया है.
53 एक्टिव व्यक्तियों को आइसोलेशन केंद्र में उपचार में रखा गया
शेष अभी 53 एक्टिव व्यक्तियों को आइसोलेशन केंद्र में उपचार में रखा गया है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 2861 व्यक्तियों का संक्रमण जांच के लिए सैंपल लिया गया हैं. जिनमें 2451 व्यक्तियों का जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुए है. 180 सैंपल का अभी जांच रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने आम लोगों से एहतियात बरतने, मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का अनुरोध किया है.