16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीब चार किलोमीटर के दायरे में हटा दी गयी 200 अवैध दुकान और मकान

करीब चार किलोमीटर के दायरे में हटा दी गयी 200 अवैध दुकान और मकान

पहली बार शिवपुरी रेलवे ढाला से नंदलाली हॉल्ट तक रेल की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण सहरसा. काफी विरोधाभास के बीच रेल प्रशासन द्वारा तीसरे दिन भी रेल की जमीन से अतिक्रमण हटाने का काम चलता रहा. गुरुवार को सुबह 10 बजे से मजिस्ट्रेट, रेल प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में शिवपुरी रेलवे ढाला से नंदलाली हॉल्ट तक रेल पटरी के दोनों किनारे करीब 200 अवैध दुकान और मकान पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया. हालांकि अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन को कुछ देर के लिए अतिक्रमणकारियों के विरोधाभास का भी सामना करना पड़ा. लेकिन रेल प्रशासन का बुलडोजर चलता रहा. पहली बार चला बुलडोजर तीसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने का कार्य चलता रहा. पहली बार शिवपुरी रेलवे ढाला से नंदलाली हॉल्ट तक करीब 3 से 4 किलोमीटर तक रेलवे पटरी के दोनों किनारे अवैध दुकान और मकान को रेल प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर रेल की जमीन से अतिक्रमण हटाया् रेल अधिकारियों ने बताया कि कई सालों से इस क्षेत्र में की जमीन पर अतिक्रमण था. जिसका मास्टर प्लान तैयार कर अब हटाया गया है. हां बता दें कि अतिक्रमण हटाने का अभियान बीते मंगलवार शुरू किया गया और आगामी 1 फरवरी तक चलेगा. कहरा अंचलाधिकारी को मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया है. वहीं अतिक्रमण हटाने को लेकर रेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये. आरपीएफ, जीआरपी के अलावा लोकल पुलिस की भी तैनाती की गयी है. 1 फरवरी तक चलेगा अभियान आगामी 1 फरवरी तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जायेगा. इससे पूर्व रेल इंजीनियरिंग विभाग के अनुरोध पर जिला प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी भी नियुक्त कर दिया गया था. सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक अतिक्रमण हटाने का अभियान निर्धारित किया गया है. सर्कुलेटिंग एरिया, सब्जी मंडी, बंगाली बाजार रेलवे ढाला, प्रशांत रोड, गंगजला, कचहरी ढाला होते हुए शिवपुरी ढाला तक रेलवे परिक्षेत्र से अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें