सहरसा में 21 नये कोरोना पॉजिटिव मिले

सहरसा में 21 नये कोरोना पॉजिटिव मिले

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2020 9:06 AM

सहरसा: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. नित्य जहां मरीजों की संख्या बढ रही है, वहीं मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट रहे हैं. 22 जून से 27 जून तक कुल 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. अब जिले में कुल 30 पॉजिटिव मरीज का इलाज किया जा रहा है.

जानकारी देते डीएम कौशल कुमार ने कहा कि पिछले पांच दिनों में कोरोना संक्रमण के 21 नए पॉजिटिव मामले प्राप्त हुए हैं. इन्हें मिलाकर अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 200 हो गई है. जिनमे से अब तक 170 पॉजिटिव व्यक्ति उपचार के बाद स्वस्थ्य हुए हैं एवं उन्हें होम क्वारंटाइन के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया है. शेष अभी 30 एक्टिव व्यक्तियों को आइसोलेशन केंद्र में उपचार में रखा गया है.

उन्होंने बताया कि अब तक कुल तीन हजार 138 व्यक्तियों का संक्रमण जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. जिनमें 2868 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. 278 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने आमलोगों से एहतियात बरतने, मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का अनुरोध किया है. साथ ही घर के बड़े बुजुर्ग, महिला एवं बच्चों को विशेष एहतियात बरतने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version