बाप-बेटे ने मिल कर किया नाबालिग का अपहरण
सिमरी बख्तियारपुर : प्रखंड के बलवाहाट ओपी स्थित रामपुर गांव निवासी अभिरंजन सिंह व उसके पिता सत्येंद्र नारायण सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा गांव की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. गायब नाबालिग लड़की की मां ने एसपी सहित सिमरी एसडीपीओ को आवेदन देकर बेटी की […]
सिमरी बख्तियारपुर : प्रखंड के बलवाहाट ओपी स्थित रामपुर गांव निवासी अभिरंजन सिंह व उसके पिता सत्येंद्र नारायण सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा गांव की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. गायब नाबालिग लड़की की मां ने एसपी सहित सिमरी एसडीपीओ को आवेदन देकर बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है.
पीड़िता ने बताया कि बीते 27 नवंबर को शाम सात बजे अभिरंजन ने इन लोगों के सहयोग से उनकी बेटी का अपहरण कर लिया. पीड़िता ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा केस उठाने की धमकी भी दी जा रही है. आवेदिका महिला ने बेटी की हत्या कर दिये जाने की आशंका भी जतायी है. स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते महिला ने कहा है कि 30 नवंबर को ही मामला दर्ज कराए जाने के बाद अब तक उनकी अपहृता पुत्री की बरामदगी के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है.