नहर में डूबने से युवक की मौत

सोनवर्षा : सोनवर्षा थाना क्षेत्र अंतर्गत विराटपुर पंचायत स्थित परोकिया गांव के वार्ड नंबर सात निवासी सत्य नारायण यादव के 18 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार का नहाने के क्रम में नहर में डूबने से मौत हो गयी. मालूम हो कि परोकिया गांव निवासी सत्य नारायण यादव का पुत्र सिंटू कुमार बीते मंगलवार की दोपहर गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

सोनवर्षा : सोनवर्षा थाना क्षेत्र अंतर्गत विराटपुर पंचायत स्थित परोकिया गांव के वार्ड नंबर सात निवासी सत्य नारायण यादव के 18 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार का नहाने के क्रम में नहर में डूबने से मौत हो गयी.

मालूम हो कि परोकिया गांव निवासी सत्य नारायण यादव का पुत्र सिंटू कुमार बीते मंगलवार की दोपहर गांव से पूर्व स्थित नजर के पश्चिम गड्ढे में नहाने गया था. इस क्रम में फिसलने से उसकी मौत हो गयी. देर शाम तक मृतक के शव को ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया तथा बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेजा गया. उसके असामयिक निधन से पूरा गांव शोकग्रस्त है.

उक्त बाबत लोजपा नेत्री सरिता पासवान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण सिंह, प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मुन्ना, बीस सूत्री सदस्य रतन सिंह, पंचायत अध्यक्ष घनश्याम सिंह समेत दर्जनों लोगों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है.

Next Article

Exit mobile version