बच्चों में रब बसता है, रब को क्यों मारा

सहरसा : पेशावर में हुए आतंकी हमले ने जहां देश विदेश का ध्यान अपनी ओर खींचा, वहीं शहर के निजी स्कूलों में उन बच्चों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. प्रधानमंत्री की अपील पर स्थानीय मिलिनियम किड्स एकेडमी, सेंट जेवियर्स स्कूल, जीवनदीप, कृष्णा निकेतन, गोल्डेन पब्लिक, शांति निकेतन, मास्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 9:22 AM
सहरसा : पेशावर में हुए आतंकी हमले ने जहां देश विदेश का ध्यान अपनी ओर खींचा, वहीं शहर के निजी स्कूलों में उन बच्चों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
प्रधानमंत्री की अपील पर स्थानीय मिलिनियम किड्स एकेडमी, सेंट जेवियर्स स्कूल, जीवनदीप, कृष्णा निकेतन, गोल्डेन पब्लिक, शांति निकेतन, मास्टर माइंड पब्लिक स्कूल, ग्रीन फिल्ड, श्रीराम सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने दो मिनट का मौन रख मारे गये मासूम बच्चों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की.
मिलिनियम के सचिव बीके झा ने कहा कि धर्म के नाम पर अधर्म को रोका जाना चाहिए. पाकिस्तान खुद ही आज आतंकवाद से ग्रसित अपने ही नाखूनों से घायल हो रहा है. प्राचार्या उषा झा ने कहा अमेरिका ने तालिबान के साथ जो जंग शुरू किया वह पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों के लिए होना चाहिए. सेंट जेवियर्स स्कूल के डायरेक्टर पीपी अल्बर्ट ने कहा कि यह बड़े ही दुर्भाग्य का दिन था. जीवनदीप के पंकज कुमार सिंह ने कहा ऐसे गुनहगार कौन से धर्म का पालन करते हैं. श्री राम सेकेंडरी स्कूल के सचिव शिवम कुमार ने कहा बच्चों में रब बसता है. उनकी हत्या ईश्वर और अल्लाह की हत्या है. मास्टर माइंड के डायरेक्टर सीएस झा शेखर ने कहा कि अब वक्त आ गया है. अब दुनिया के शक्तिशाली देश एक छतरी में शामिल हो आतंकवाद के विचारधारा का समूल नष्ट करें. दिल्ली पब्लिक स्कूल के डॉ जफर पयामी, केएन झा, लाल मोहन मिश्र ने कहा कि ऐसी घटना इतिहास को कलंकित करती है.

Next Article

Exit mobile version