सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के महावीर चौक के पास बुधवार की अहले सुबह अनियंत्रित ट्रक ने एक छात्र को कुचल दिया, जिससे उसकी मौतहो गयी.
घटना के बाद लोगों ने खलासी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि ड्राइवर फरार हो गया. घटना से गुस्साये परिजनों व लोगों ने सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग को मीर टोला के पास आगजनी कर जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष वहां पहुंचे व आक्रोशित लोगों को समझा कर जाम हटाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को
सौंप दिया.
12वीं कक्षा का छात्र था अमजद : सदर थाना क्षेत्र के महावीर चौक के पास बुधवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार बारहवीं के छात्र 18 वर्षीय मो अमजद को कुचल दिया. स्थानीय लोगों ने तुरंत छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. लेकिन, कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी. इससे पूर्व घटना की सूचना मिलते ही छात्र के मामा मीर टोला निवासी मो बबलू सहित अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने छात्र को निजी नर्सिग होम में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सब्जी खरीदने गया था छात्र : परिजनों ने बताया कि छात्र सब्जी खरीदने मार्केट गया था. वह सब्जी खरीद कर मीर टोला स्थित अपने मामा के घर आ रहा था. उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया. घटना के बाद चालक ने ट्रक लेकर भागने की कोशिश की, जिसे स्थानीय लोगों ने दौड़ कर पकड़ा. मौका देख ट्रक चालक पटना सिटी निवासी मनोज कुमार भागने में सफल रहा. खलासी पटना सिटी निवासी रवींद्र कुमार को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग को मीर टोला के पास आगजनी कर जाम कर दिया व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी. जाम की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे, पुअनि अवनीश कुंवर, नीतेश कुमार, द्रवेश कुमार जाम स्थल पर पहुंचे व आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सक डॉ रतन कुमार झा ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.