पहले बिहारी हैं हम, फिर मारवाड़ी

सहरसा : रविवार को स्थानीय शंकर चौक स्थित विवाह भवन के सभागार में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी संगठन का कोसी प्रमंडलीय सम्मेलन आयोजित किया गया. प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका ने अपने संबोधन में कहा कि मेवाड़, हरियाणा सहित अन्य प्रांतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 9:25 AM
सहरसा : रविवार को स्थानीय शंकर चौक स्थित विवाह भवन के सभागार में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी संगठन का कोसी प्रमंडलीय सम्मेलन आयोजित किया गया. प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते मंच के प्रांतीय अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका ने अपने संबोधन में कहा कि मेवाड़, हरियाणा सहित अन्य प्रांतों से बिहार में रहने वाले मारवाड़ी अपने आप को पहले बिहारी तब मारवाड़ी समझते हैं.
उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज बिहार की उन्नति में हमेशा से ही भागीदारी निभाता आ रहा है. उद्योग से लेकर अन्य क्षेत्र में बिहार के विकास के लिए इस समाज का योगदान रहा है. इसलिए 29 नवंबर को मारवाड़ी समाज के 15 उद्योगपतियों को राज्य के शिक्षा मंत्री वृष्ण पटेल, उद्योग मंत्री भीम सिंह द्वारा बिहार में उनकी योगदान को लेकर सम्मानित किया गया.
श्री सुरेका ने कहा कि हमारा संगठन अपने समाज के विकास के साथ-साथ हर वर्ग के विकास के सहयोग के लिए जाने जाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर वर्ष मैट्रिक व इंटर के 85 प्रतिशत अंक लाने वाले मेधावी छात्र को संस्था अपनी ओर से छात्रवृत्ति दे रही है. वही अपने समाज के कमजोर व गरीब परिवार के भाई बहन को भी पढ़ाई, लिखाई का सहयोग व चिंतन करने का काम कर रही है. चिकित्सा के क्षेत्र में भी इस समाज द्वारा प्रतिवर्ष पटना में हजारों लोगों का मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन व चश्मे का वितरण किया जाता है. राष्ट्रीय आपदा के समय भी मारवाड़ी समाज द्वारा जरूरतमंद लोगों की सेवा व सहायता के लिए संगठन द्वारा तत्पर रहने की बात कही गयी. अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के त्रसदी में भी संगठन ने लाखों रुपये जरूरतमंदों के बीच खर्च करने का काम किया.
उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा उत्तराखंड के एक गांव गोद लेने की भी योजना है. मौके पर मौजूद संयुक्त महामंत्री आत्म प्रकाश सर्राफ ने बताया कि संगठन अपना 75 वर्ष पूरा करने के बाद 29 जून 2015 को 75 वीं वर्षगांठ मनायेगी. सभा की अध्यक्षता करते प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने संस्था के कार्यो की सराहना करते कहा कि कोसी प्रमंडल में 22 शाखा कार्यरत है. प्रादेशिक कार्यकारिणी समिति में 28 सदस्य प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
जिनमें तीन संरक्षक सदस्य, एक सौ पांच आजीवन सदस्य भी हैं. सहरसा शाखा में चार सदस्य, तीन संरक्षक व 24 आजीवन सदस्य हैं. शिक्षा समिति श्याम सुंदर अग्रवाल के बड़े पुत्र आनंद कुमार, पुत्री रश्मि कुमारी को संस्था द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान करने की बात कही गयी. मौके पर संस्था द्वारा आइटीआइ के चतुर्थ वर्गीय छात्र शुभम कुमार चिरानियां व छात्रवृत्ति प्राप्त कर रही उसकी बहन को प्रदेश अध्यक्ष ने सम्मानित किया. इसके अलावा दो बुजुर्ग 80 वर्षीय समाजसेवी विश्वनाथ केडिया व राधेश्याम अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर संगठन मंत्री नीरज केडिया, शाखा अध्यक्ष कैलाश प्रसाद पचेरिया, सुंदर लाल बैर, युगल किशोर अग्रवाल, हरी प्रसाद टेकरीवाल, सचिव राजकुमार भरतिया, मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सचिव सरोज डोकानिया, उप सचिव सुषमा दहलान, अर्जुन दहलान, विशाल पचेरिया सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version