अज्ञात शव का पता लगाने में जुटी पुलिस

गम्हरिया : थाना अंतर्गत बीती रात अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है. इसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा तत्परता से खोजबीन की जा रहा है. वहीं रविवार को थानाध्यक्ष मकसूद असरफी अपने दलबल के साथ खोजी कुत्ता के सहयोग से घटना की जांच के लिए उक्त स्थल पर पहुंचे. स्वान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 9:35 AM
गम्हरिया : थाना अंतर्गत बीती रात अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है. इसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा तत्परता से खोजबीन की जा रहा है. वहीं रविवार को थानाध्यक्ष मकसूद असरफी अपने दलबल के साथ खोजी कुत्ता के सहयोग से घटना की जांच के लिए उक्त स्थल पर पहुंचे. स्वान दस्ता वटरवा से लेकर जोगबनी के प्राथमिक व उच्च स्वास्थ्य केंद्र तक गया.
वहां पर कई कमरों में खोजबीन की, लेकिन घटना का सुराग नहीं मिला. वहीं कुत्ते के सहारे श्याराम उच्च विद्यालय जोगबनी के प्रांगण में कुछ देर खोजबीन की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि अनुसंधान जारी है. आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी हो जायेगी. स्वान दस्ता के अनुसार लगता है कि क्रिमिनल का तार जोगबनी से जुड़ा हुआ है. इसके लिए पुलिस को जो भी करना पड़े करेगी. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. इसके लिए फोटो बनवा कर सभी थाना को भेजा जा रहा है ताकि मृतक की पहचान किया जा सके और तब जाकर हत्या के कारणों का पता चल पायेगा.

Next Article

Exit mobile version