सहरसा: स्थानीय वार्ड नंबर 14 हकपाड़ा में संचालित स्व ललित किशोर मिश्र वृद्धा आश्रम में रह रही कई बेघर वृद्धों को सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधा नहीं दिये जाने को लेकर आश्रम की संचालिका ज्योति मिश्र सहित आश्रम में रह रही वृद्धों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है.
संचालिका ने आश्रम में रह रही महिलाओं की देखभाल व सुविधा को लेकर आश्रम को सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधा दिये जाने को लेकर वृद्धा आश्रम की जांच किये जाने के बावजूद अब तक सरकार को रिपोर्ट नहीं दिये जाने की बात कही.
उन्होंने जिला प्रशासन पर वृद्धा आश्रम में रह रही महिलाओं की अपेक्षा को लेकर आश्रम को सहयोग नहीं किये जाने का आरोप लगाया. अनशन के जरिये डीएम को दिये गये आवेदन में कहा गया कि 30 जुलाई 2014 को सामाजिक सुरक्षा व नि:शक्ता निदेशालय पटना के स्पष्ट आदेश के बावजूद संस्था की जांच की कार्रवाई पूरी कर रिपोर्ट समर्पित नहीं किये जाने को लेकर संस्था सरकार की अनुदान की राशि से अब तक विमुक्त है. जिसके कारण आश्रम में रह रही कई बेघर विधवा व नि:सहाय महिलाएं आज सुविधा के अभाव में भीषण ठंड में आमरण अनशन पर बैठने के लिए बाध्य हो गयी है.
संचालिका व अनशनकारियों द्वारा बताया गया कि जब तक जिला प्रशासन द्वारा जांच रिपोर्ट को निदेशालय नहीं भेजा जाता है तब तक सभी अनशन पर अनिश्चितकाल के लिए जमे रहेंगे. शहर में एक मात्र वृद्धा आश्रम के रहने के कारण घर से बेघर की गयी कई महिलाओं को इस संस्था द्वारा अब तक संरक्षण व सुविधा दिये जाने की बात कही गयी. अनशन पर बैठने वालों में संस्था की संचालिका ज्योति मिश्र, श्याम साह, विभा देवी, मंजली देवी, ताला देवी सहित अन्य शामिल है.