12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोफेसर के खाते से दो लाख रुपये गायब

मधेपुरा: जिला मुख्यालय स्थित पीएस कॉलेज के प्रोफेसर डा सदानंद यादव के घर से चोरों ने एटीएम कार्ड की चोरी कर ली इसके बाद उस एटीएम से करीब दो लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. इस बाबत प्रोफेसर सदानंद यादव ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने को लेकर गुहार लगायी है. थाना में […]

मधेपुरा: जिला मुख्यालय स्थित पीएस कॉलेज के प्रोफेसर डा सदानंद यादव के घर से चोरों ने एटीएम कार्ड की चोरी कर ली इसके बाद उस एटीएम से करीब दो लाख रुपये की निकासी कर ली गयी.

इस बाबत प्रोफेसर सदानंद यादव ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने को लेकर गुहार लगायी है. थाना में दिये आवेदन में प्रोफेसर ने कहा है कि वह विगत 22 दिसंबर को मधेपुरा वार्ड नंबर एक स्थित अपने आवास में ताला लगा कर घर फुलकाहा चले गये, जब लौट कर सोमवार को मधेपुरा पहुंच तो रुपया निकालने के लिए कॉलेज परिसर स्थित बैंक गये. वहां बैंक मैनेजर ने कहा कि खाते से एक लाख नब्बे हजार एक सौ रुपये की निकासी एटीएम के द्वारा की गयी है. यह बात सुन कर प्रोफेसर का होश उड़ गया.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में एटीमएम कार्ड मिलने के बाद कभी कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया था. बैंक से जब खाता का डिटेल निकाला गया तो पिछले चार दिनों से प्रति दिन एटीएम से चालीस हजार करके निकला गया था. सभी राशि शहर के मुख्य शाखा के अलावा एसएनपीएम स्थित एटीएम से निकाली गयी थी. मैनेजर ने तत्काल खाता के एटीएम कार्ड को बंद कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें