विधायक समर्थकों ने की फायरिंग

सहरसा : पटना हाइकोर्ट द्वारा मंगलवार को छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू सहित चार अन्य लोगों की विधायकी कायम रखने का फैसला आते ही विधायक समर्थक उत्साहित हो गये. विधायक बबलू के समर्थकों ने नियमों को ताक पर रखते सार्वजनिक जगहों पर हथियार का प्रदर्शन करते जम कर फायरिंग की. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 6:06 AM

सहरसा : पटना हाइकोर्ट द्वारा मंगलवार को छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू सहित चार अन्य लोगों की विधायकी कायम रखने का फैसला आते ही विधायक समर्थक उत्साहित हो गये.

विधायक बबलू के समर्थकों ने नियमों को ताक पर रखते सार्वजनिक जगहों पर हथियार का प्रदर्शन करते जम कर फायरिंग की.

शहर के विभिन्न चौक-चौराहों सहित विधायक आवास के पास हो रही फायरिंग की आवाज शहर में दूर-दूर तक सुनी गयी. चौक-चौराहों पर हथियार का प्रदर्शन व फायरिंग करने के बाद बबलू समर्थक चार पहिया वाहनों के काफिले में फिल्मी गीत तमंचे पे डिस्को की धुन पर शहर का भ्रमण करते रहे.

Next Article

Exit mobile version