21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर ही फेंक दिया नाले का कचरा

सहरसा : नगर क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण सड़कों पर नगरपालिका द्वारा नाला की सफाई के बाद नाले के कचरे को सड़क पर ही छोड़ शहर की सफाई के बदले गंदगी फैलाने में लगा है. इसका ताजा उदाहरण है, दो दिन पहले नया बाजार में नाला की सफाई के बाद कई जगहों पर कचरे को सड़कों […]

सहरसा : नगर क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण सड़कों पर नगरपालिका द्वारा नाला की सफाई के बाद नाले के कचरे को सड़क पर ही छोड़ शहर की सफाई के बदले गंदगी फैलाने में लगा है. इसका ताजा उदाहरण है, दो दिन पहले नया बाजार में नाला की सफाई के बाद कई जगहों पर कचरे को सड़कों पर ही छोड़ दिया गया है, जिसके कारण स्थानीय लोग बाहर से आये इलाज कराने मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

सफाई करते समय नगरपालिका कर्मचारी द्वारा दूसरे दिन ही कचरे को उठा लेने की बात कही जाती है, जबकि सफाई कर दिये जाने के बाद इसकी सुध ही नहीं रहती है. लापरवाही ऐसी बरती जाती है कि सरकारी योजना से गड़े चापाकल के आगे भी कचरा जमा कर चले जाते हैं, जिससे आम लोगों को चापाकल के पानी से संक्रमण फैलने का अंदेशा रहता है.

छपरा में जिस तरह लापरवाही के कारण कई बच्चों की जान गयी. उसके बाद प्रशासन सहित अन्य विभाग तो सफाई स्वच्छता के लिए सजग हुए. लेकिन अब तक उसी तरह का इंतजार नगरपालिका द्वारा भी किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें