जिले में बढ़ा अपराध, खौफ बरकरार
एक से दस जनवरी तक 17 आपराधिक वारदातों का गवाह बना जिला सहरसा : जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर मंगलवार को क्षेत्रीय आइजी अमित जैन ने मुख्यालय पहुंच अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. पुलिस कार्यालय में आयोजित बैठक में आइजी श्री जैन ने वरीय अधिकारियों से आये दिन हुई आपराधिक घटना व […]
एक से दस जनवरी तक 17 आपराधिक वारदातों का गवाह बना जिला
सहरसा : जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर मंगलवार को क्षेत्रीय आइजी अमित जैन ने मुख्यालय पहुंच अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. पुलिस कार्यालय में आयोजित बैठक में आइजी श्री जैन ने वरीय अधिकारियों से आये दिन हुई आपराधिक घटना व अनुसंधान के प्रगति की समीक्षा की.
उन्होंने कहा कि बीते दिन जिला मुख्यालय में घटित दोनों मामले सनसनीखेज हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक को विशेष अनुसंधान टीम का गठन करने का निर्देश दिया गया है. किराना व्यवसायी हत्या के मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है. वहीं अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
पटुआहा के पूर्व मुखिया की हत्या में उनके पत्नी द्वारा सात नामजद किये गये हैं, जिसमें कुछ उनके रिश्तेदार भी हैं. प्राथमिकता के आधार पर गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है. आइजी ने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की, जब्ती का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक कार्ययोजना बनायी गयी है. कार्ययोजना को अमली जामा पहनाने के लिए क्षेत्र के सभी पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. जिले के टॉप दस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित करने का भी निर्देश दिया गया है.
वाहन चेकिंग नियमित करने का भी निर्देश आइजी श्री जैन ने अधिकारियों को दी. उन्होंने कहा कि गठित विशेष टीम हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगायी गयी है. मौके पर डीआइजी एनपी सिंह, पुलिस अधीक्षक पंकज सिन्हा, एएसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी, मुख्यालय डीएसपी अरविंद कुमार, सदर एसडीपीओ प्रेम सागर, सदर थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे सहित अन्य मौजूद थे.